
Jhunjhunu News गर्मी के तीखे तेवर देखते हुए जल्द वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया था। आज झुंझुनू जिला कारागृह में डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन की ओर से वाटर कूलर लगवाया व विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, जेलर निसार अहमद खान, जिला जेल चिकित्सा डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया एवं डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के सदस्य इरशाद फारुकी, चौधरी इमरान राईन, इस्तियाक कुरैशी एवं संजय योगी उपस्थित रहे।