मात्र 3 दिन में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
पत्नी ही निकली पति की हत्यारन

सोए हुए पति को कपड़े और मोबाइल के तार से गला घोट कर मारा…
फतेहपुर शेखावाटी 9 जुलाई को कोतवाली थाने पर मैना पत्नी मेनूदिन लोहार वार्ड नंबर 52 फतेहपुर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि मेरे बेटे मकसूद की मृत्यु 2 जुलाई को हो गई थी उस समय मैं घर से बाहर गई हुई थी जब छानबीन की तो महसूस हुआ कि मेरा बेटा मरा नहीं बल्कि उसे मारा गया है इस संशय पर मैंने यह मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर कोतवाल उदय सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मृतक मकसूद की पत्नी मदीना को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया जब मदीना से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया मदीना ने बताया कि मेरे पति मेरे सामने किसी औरत के साथ दिन रात मेरे सामने उससे बात करता था

अश्लील हरकतें वीडियो कॉल पर करते थे जिससे मैं बहुत दुखी होती थी दिनांक 2 जुलाई को मेरी सास बाहर शादी में गई हुई थी पति अकेले बेड पर सोए हुए थे मैंने चुन्नी में मोबाइल की लीड से पूरी ताकत से उसका गला दबा दिया जिससे उसके प्राण निकल गए घर वालों को गुमराह करने के लिए मेरी चुन्नी का फंदा छत पर लगे हुए कुंडी से लटका दिया और बता दिया कि मकसूद ने फांसी लगाई है
मदीना ने अपने पति द्वारा आए दिन मारपीट से परेशान किसी अन्य और से संबंध होने से दुखी होकर गुस्से में आकर गला दबाकर हत्या करना बताया अनुसंधान जारी है बंगाली डॉक्टर का घटना में शामिल होना नहीं पाया गया घटना के समय घर में मृतक का छोटा भाई भी घर में ही मौजूद थे लेकिन उन्हें पता नहीं चला क्योंकि वह पति पत्नी अलग कमरे में थे