Jhunjhunu बैंक के लॉकर के नीचे दबा मजदूर
गंभीर हालत में किया घायल को जयपुर रैफर, पीरूसिंह सर्किल SBI बैंक की घटना,
फाइलों को सुरक्षित रखने का बताया जा रहा लॉकर
पिकअप के चालक मुन्ना ने बताया कि फाइलों को रखने के लिए लॉकर लेकर आए थे। वह गाड़ी से नीचे उतारते वक्त फिसल गया और मजदूर मोहम्मद अम्मू पर गिर गया। इससे वह घायल हो गया।
मजदूर को पहले BDK अस्पताल ले जाया गया। यहां पर हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। मजदूर जयपुर निवासी मोहम्मद अम्मू की हालत गंभीर बनी हुई है।