Jhunjhunu latest News in Hindi : 18 किलो 90 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई

18 किलो 90 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को पकड़ा, पोसाना बस स्टैंड के पास पुलिस ने की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आरोपी बुगाला के संदीप कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुढागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई

City Physiotherapy Center Jhunjhunu

गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि सूचना पर पास के पोसाना गांव में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 किलो 90 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। पुलिस ने बुगाला निवासी संदीप पुत्र मंगलचंद को गिरफ्तार किया है।

संदीप के खिलाफ पहले भी नागौर जिले के मुंडवा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राममनोहर, एएसआई कैलाश सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, होशियार सिंह और जिला स्पेशल टीम से एएसआई पवन, एचसी शशिकांत शर्मा, एचसी विक्रम, कांस्टेबल सुरेश, हरीश बलौदा, योगेंद्र, विक्रम, योगेंद्र कुमार, पवन शामिल थे।