Fake Currency 500 के नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार| Fake Note

Fake Note नकली नोटों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

सीकर पुलिस ने 500-500 के जाली नोटों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी निवासी, चंद्रकांत बेड़ा को किया गिरफ्तार, आरोपी से 500 के 8 जाली नोट किए बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आरोपी से 5 एक ही नंबर के नोट और 3 अलग-अलग नंबर के जाली नोट किए बरामद, आरोपी के पास मिले तीन खुद के नाम से आधार कार्ड, तीनों आधार कार्ड के यूनिक कोड समान और पता अलग-अलग

चंद्रकांत के खिलाफ कोतवाली झुंझुनूं में भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपी को रविवार को मजिस्ट्रेट केसामने पेश कर पुलिस रिमांड पर मांगा जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामसिंह, हैड कांस्टेबल रतनलाल व कांस्टेबल सांवरमल, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार व प्रभूदयाल शामिल रहे।

सबलपुरा रोड पर कार्रवाई, फेक करेंसी उपलब्ध कराने का भी देता था झांसा

सीकर सदर पुलिस ने जाली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपीके पास पुलिस नकली नोट छापने वाला प्रिंटर, स्कैनर व कागज बरामद किया है।इसके अलावा आरोपी के पास500-500 रुपए के आठ जाली नोट सहित 5 एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड व दो स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं।

थानाधिकारी मनोज भाटीवाड़ ने बतायाकि सीओ सिटी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कीगई कार्रवाई के दौरान आमली चौक गणेशमंदिर के पास गुढ़ागौड़जी जिला झुंझुनूंनिवासी चंद्रकांत बेड़ा को गिरफ्तार कियाहै। जो, वर्तमान में अपने परिवार के साथसबलपुरा में किराए के मकान में रहता है

नकली नोटों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

नाकाबंदी के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी कि एक युवक सबलपुरा रोड पर नकली नोट लेकर घूम रहा है। आरोपी शराब के ठेकों पर यह नकली नोट चलाने की फिराक में है। इस पर पुलिस की टीम सबलपुरा पहुंची तो एक युवक सड़क के किनारे खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस ने नोटों की जांच की तो 5 नोट एक ही नंबर के मिले और तीन नोट अलग-अलग नंबरों के मिले जो नकली

आरोपी यू-ट्यूब पर वीडियो डाल करता था ठगी

पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी यूट्यूब पर नकली नोटो के वीडियो बनाकर अपलोड करता था और अपने मोबाइल नंबर वीडियो के डिस्क्रिप्शन लिंक में डाल देता था। आरोपी लोगों को नकली नोट उपलब्ध करवाने का झांसा देता था और उनके साथ ठगी करता था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।