Jhunjhunu News की ताजा खबरें झुंझुनूं न्यूज | पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन फरार

डकैती की योजना बनाते तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार

2 हथियार, 5 जिंदा कारतुस, 03 लोहे की पाईप व 02 वाहनों को किया गया जप्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रचते 6 बदमाशों के बारे में पुलिस को इनपुट मिला। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की। दो कारों में कुल 6 बदमाश थे। पुलिस को देख आरोपी भागे। पुलिस टीम ने 3 को दबोच लिया बाकी 3 फरार हो गए। मामला झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना इलाके का है।

मंड्रेला थाना एसएचओ रविंद्र कुमार सैन ने बताया- शुक्रवार शाम 5.30 बजे फोन के जरिए सूचना मिली कि खुड़ानिया गांव में महावीर प्रसाद के घर में कुछ बदमाश पिलानी में एक पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रच रहे हैं। इस इनपुट पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया।

थानाधिकारी को बताया कि महावीरसिह के मकान पर पहुंचा तो देखा कि छः लडके बैठे है जो आपस में एक दुसरे के साथ बात कर रहे है तथा दो गाड़ियां घर के अन्दर खड़ी है मकान के पिछे जाकर उन लोगो की बात को सुनने की कोशिश की गई तो यह सभी आपस बात कर रहे थे कि आज रात्रि में कस्बा पिलानी में स्थित पेट्रोल पम्प को लूटेगे।

लूट के दौरान कोई व्यक्ति आये तो उसके आखो मिर्ची डाल देंगे तथा हाथ पैर बांध कर उसको लूट लेगे, पुलिस ने बडी सुझबुझ से कार्यवाही करने की हिदायत देकर घर के महावीर सिह के घर पहुंचे जहा पर एक कार ईटीओस व एक पिकअप गाडी खडी दिखाई दी और महावीर सिह के घर के अन्दर दिवार के पास छ व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर एकदम खड़े होकर भागने लगे जिनमें से तीन लड़के अन्धेरे का फायदा उठाकर दिवार फांद कर भागने में सफल हो गये तथा तीन व्यक्तियो को पकड़ा और यहा बैठने का कारण पुछा तो तीनो ने बताया कि हम यहा पर आज कस्बा पिलानी में स्थित पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे थे अचानक आप यहा आ गये तो हमारे तीन साथी पोल खुलने की डर के मारे भाग गये।

जिनसे भागने वालो का नाम पुछा तो तीनो ने बताया कि दीपू उर्फ दीपला पुत्र श्री योगेन्द्र जाति राजपुत उम्र 37 साल निवासी झेरली पुलिस थाना पिलानी जिला झुझुनू व महावीर सिंह पुत्र श्री मदनसिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी सुहानियां पुलिस थाना गण्ड्रेला जिला झुझुनू व दिनेश उर्फ टिक्कू पुत्र श्री राजेन्द्र जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी चिरपाली बडी पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू थे।

पकड़े गए बदमाशों में सुनील प्रजापत, सुनील उर्फ सोनू राजपूत निवासी थिरपाली बड़ी, थाना हमीरवास व अमित राजपूत निवासी लंबोर, राजगढ, चुरू के रहने वाले हैं।

आरोपियों की तलाशी ली तो एक माउजर, एक देशी कट्टा व पांच राउंड कारतूस बरामद हुए। मकान के बाहर खड़ी दो कारों की तलाशी ली तो उनमें मिर्च पाउडर के पैकेट, रस्सी और टेप मिली। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।