Rajasthan Food Packet Yojana: राजस्थान सरकार ने अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना शुरू की है। योजना के तहत राजस्थान के एक करोड़ चार लाख लोगों को मुफ्त राशन पैकेट दिए जाएंगे। इस योजना में परिवारों को मुफ्त चना दाल, चीनी, आयोडाइज्ड नमक, सोयाबीन रिफाइंड खाद्य तेल, मिर्च पाडडर और धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर मिलेगा। यहां पढ़ें किस किसको मिलेगा फायदा…
अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना से जुड़ी बड़ी खबर
अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना के तहत दी जाने वाली खाद्य सामग्री का वितरण अब जल्दी ही फिर से शुरू होने की उम्मीद है। योजना के तहत किट तैयार करने वाली फर्म को रुका हुआ भुगतान प्राप्त हो गया है।
पांच जिलों को किट आपूर्ति करने वाली फर्म ने फिलहाल दौसा व प्रतापगढ़ जिलों में फूड पैकेट्स की आपूर्ति शुरू भी कर दी है। झुंझुनूं जिले के 2.97 लाख लाभार्थियों को भी तीन माह बाद अब पैकेट्स मिलने की उम्मीद है। इसके लिए फर्म को कलेक्टर के आदेशों का इंतजार है। कलेक्टर के आदेश मिलते ही फर्म जिले में डीलर्स को फूड पैकेट्स उपलब्ध करवा देगी। इसके बाद डीलर्स लाभार्थियों को वितरण शुरू करेंगे। हालांकि राशन डीलरों को फूड पैकेट्स वितरण के पेटे मिलने वाले कमीशन के 87.20 लाख रुपए नहीं मिले हैं। उन्हें योजना शुरू होने के बाद से वितरण बंद होने तक यानि अगस्त से अक्टूबर तक कमीशन राशि नहीं मिली है।
किट तैयार करने वाली फर्म ने कलेक्टर को लिखा पत्र, अनुमति दें तो वितरण करें
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत किट तैयार करने वाली जयपुर की फर्म भारतीय राष्ट्रीय कृषक उपज उपार्जन प्रसंस्करण एवं रिटेलिंग सहकारी संघ लिमिटेड (नेकॉफ) की ओर से जिले में किट वितरण शुरू करने के लिए झुंझुनूं कलेक्टर को चिट्ठी भेजी गई है। चिट्ठी में बताया गया है उक्त योजना के तहत फर्म को दौसा व प्रतापगढ़ जिलों में किट आपूर्ति शुरू करने के निर्देश प्राप्त हो गए हैं। वहां किट आपूर्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है। झुंझुनूं में भी नवंबर माह की आपूर्ति शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश / स्वीकृति जारी करने का निवेदन से किया है।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 क्या है?
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 की पुनः शुरुआत राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा अगस्त 2023 में की गयी है। इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के लगभग 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को हर महीने निःशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट वितरित किए जाने का लक्ष्य था।
राजस्थान सरकार द्वारा अप्रैल 2023 में Rajasthan Free Food Packet Yojana के माध्यम से राज्य के गरीब नागरिकों को फ्री खाने के सामान का पैकेट देने का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को शुरू किया गया है। इस नयी योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत गरीब परिवार के लोगों के साथ-साथ उन लोगों को भी मुफ्त में फ़ूड पैकेट दिए जायेंगे जिन्हें महामारी के दौरान 5,500/- रूपए की आर्थिक सहायता मिली थी।
योजना के तहत बांटे जाने वाले हर पैकेट में 1 किलो चना, दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी हल्दी पाउडर होगा। इस तरह प्रत्येक पैकेट की कीमत तकरीबन 370/- रूपए होगी। मुख्यमंत्री ने इसे आजादी का अन्नपूर्णा महोत्सव नाम दिया है साथ ही राशन डीलरों का कमिशन भी 4 रुपए से बढ़रकर 10 रुपए प्रति पैकेट कर दिया है। यह योजना “राजस्थान में कोई भी भूखा न सोए” के संकल्प को साकार करने में मदद करेगी।
Khadya Suraksha Yojana Ration Card | खाद्य सुरक्षा योजना नया अपडेट जाने, वरना राशन होगा बंद
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
•इस योजना के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आने वाले परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट वितरित किए जाएंगे।
•इसमें उन परिवारों को भी मुफ्त में फ़ूड पैकेट दिए जायेंगे जिन्हें महामारी के दौरान 5,500/- की आर्थिक सहायता मिली थी।
•हर पैकेट में 1 किलो चना, दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी हल्दी पाउडर होगा।
•योजना के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले प्रति पैकेट की कीमत ₹370 होगी।
•राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना के माध्यम से प्रदेश में रहने वाले करीब 1.06 करोड़ से भी अधिक परिवारों को महंगाई से राहत मिलेगी।
•इस योजना का लाभ प्राप्त करके प्रदेश के गरीब परिवार में भुखमरी तथा कुपोषण से छुटकारा मिलेगा।
•राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना का दूसरा नाम राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना भी है।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria
•राजस्थान में स्थाई तौर पर निवास करने वाले लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।
•लाभार्थी को निम्न आय वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
•राज्य के जो भी नागरिक NFSA के तहत लिस्ट में होंगे उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
•आवेदक व्यक्ति के पास राशन कार्ड के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अवश्य होना चाहिए।