राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद में कहानी नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगी इसके साथ ही कई पुरानी योजनाओं को बंद भी किया जाएगा जिन नई योजनाओं का शुरू किया जाएगा उनके लिए लिस्ट जारी हो गई है।
राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद में सरकार की तरफ से अनेकों अनेक योजनाओं को शुरू किया जाएगा सरकार की तरफ से बहुत ही बंपर योजनाओं को शुरू किया जाएगा जो बहुत ही लाभदायक है इन योजनाओं को शुरू करने के लिए लिस्ट जारी हो गई है यानी कि किन-किन योजनाओं को शुरू किया जाएगा इसके लिए पूरी लिस्ट जारी हो गई है वही हम बात करें योजनाओं को बंद करने की तो उसके लिए भी अलग से बताया गया है।
भाजपा ने वादा किया था कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार की जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी।
वहीं मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही भाजपा ने पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। भाजपा ने ERCP को पूरा करने का वादा भी किया है
बीजेपी के घोषणा पत्र की 15 प्रमुख बातें रखी थी अब देखना ये होगा कि घोषणा पत्र में से कौन-कौन सी योजनाएं क्रियान्वित होती हैं
1. किसानों के उत्थान के लिए गेहूं की उपज को 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। इसके लिए एमएसपी पर बोनस दिया जाएगा। साथ ही जिन किसानों की जमीन को कुर्क की गई है। उसे किसानों को वापस दिलाई जाएगी।
2. महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में महिला थाना खोला जाएगा। हर थाने में महिला डेस्क खोली जाएगी। हर शहर में एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाया जाएगा।
3. लाडो प्रोत्साहन योजना लाएंगे। इसमें हर बच्ची के जन्म पर सरकार 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड देगी। बालिका जब वह छठी कक्षा में आएगी तब उसके अकाउंट में 6 हजार रुपए सालाना डिपॉजिट किया जाएगा। जब वह 9वीं कक्षा में पहुंचेंगी तब उसके खाते में साल का 8 हजार रुपए डिपॉजिट किया जाएगा। 10 वीं कक्षा में आने पर 10 हजार रुपए, 11वीं कक्षा में आने पर 12 हजार रुपए और 12वीं कक्षा में आने पर 14 हजार रुपए बालिका के खाते में जमा कराए जाएंगे। इसके बाद व्यावसायिक कार्यों की पढ़ाई करने पर 15 हजार दिए जाएंगे। लड़की जब 21 साल की हो जाएगी तब उसके खाते में 1 लाख रुपए और जमा कराए जाएंगे।
4. फ्री एजुकेशन की व्यवस्था होगी। केजी से पीजी की व्यवस्था फ्री में की जाएगी। साथ ही 12वीं पास होने पर स्कूटी दी जाएगी।
5. लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे। उन्हें सशक्त बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
6. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर घरेलू गैस सिलेंडर पर 450 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
7. मातृ वंदन योजना के तहत प्रसूता को 5 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपए करेंगे।
8. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के बैंक खाते में हर साल 1200 रुपए डिपॉजिट कराए जाएंगे ताकि वे स्कूल ड्रेस और पुस्तकें खरीद सकें।
9. प्रदेश में हुए विभिन्न तरह के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और दोषियों को दंडित किया जाएगा।
10. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपए का कॉरपस फंड बनाया जाएगा।
11. एम्स और और आईआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हर संभाग में खोला जाएगा।
12. पांच साल में ढ़ाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
13. 15,000 डॉक्टर और 20,000 पैरा मेडिकल की भर्ती करेंगे।
14. रीजनल हेरिटेज सेंटर का गठन किया जाएगा। इसका बजट 800 करोड़ रुपए का होगा। इसके तहत लोकल कल्चर, साहित्य, फोक डांस से लेकर जो महत्वपूर्ण चीजें हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करेंगे।
15. मानगढ़ धाम को विकसित करेंगे। डेस्टिनेशन के रूप में आइकन बनेगा।
वहीं सूत्रों की मानें तो राजस्थान में चल रही पूर्व योजनाओं की अगर बात करें तो जो योजनाएं राजस्थानवासियों एवं समाज के लिए हितकर है उन योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा और बाकी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा
राजस्थान में चल रही योजनाओं की जानकारी
1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
2.मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
3.मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना
4.मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना
5. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
6.इंदिरा गाँधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना
7.देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना
8.राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना
9.मुख्यमंत्री राजश्री योजना
10.राजीव गाँधी कृषक साथी सहायता योजना
11. मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना
12.मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
13.राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना
14.राजस्थान तारबन्दी योजना
15.राजस्थान अनुप्रति योजना
16.मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
17.मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
18.राजस्थान विद्या संबल योजना
19.इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
20. इंदिरा रसोई योजना
21.इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना
22.मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
23.मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
24.लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
25.मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
26.एक रुपये किलो गेहूँ योजना
27.घर घर औषधि योजना
28.राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना
29.राजस्थान जन आधार योजना
30.मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
31.राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना
32.राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना
33.राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
34. राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
35.राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
36.राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
37.राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
38.राजस्थान मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना
39.राजस्थान सहकार किसान कल्याण योजना
40.राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना
41.राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना
42.राजस्थान विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना
43.राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना
44.राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना
45. राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
46.राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना
47. राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
48. राजस्थान महंगाई राहत कैंप 49.राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
50. राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
51. राजस्थान मुख्यमंत्री ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना
52. राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम
53. राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
54. राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट
55. राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
56. राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम
57. राजस्थान विशवकर्मा कामगार कल्याण योजना
58.राजस्थान मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना
59.राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना
60.राजस्थान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना
61.राजस्थान पालनहार योजना
62.राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना
63.राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना
64.राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल सहायता योजना
65.राजस्थान मुख्यमंत्री विधवा सहायता योजना
66.राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना पालनहार सहायतायोजना
67. राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना
68.राजस्थान पशुमित्र योजना
69.राजस्थान मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना
70.राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना
71.राजस्थान निर्माण श्रमिक उन्नयन योजना
72.राजस्थान लखपति दीदी योजना
73.राजस्थान मुख्यमंत्री शरणार्थी कल्याण योजना
74.राजस्थान मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
75.राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना
76.राजस्थान कलाकार पेंशन योजना
77.राजस्थान महिला सशक्तिकरण क्रेडिट कार्ड योजना
77.राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना
78.राजस्थान पशुधन बीमा योजना
80. राजस्थान गौ संवधर्न योजना
81. राजस्थान अन्नपूर्णा रसोई योजना
राजस्थान की यह पुरानी योजनाएं होंगी बंद
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि राजस्थान की पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए वर्तमान में चल रहे जन आधार कार्ड का नाम भी बदला जा सकता है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिन आधार कार्ड पर फोटो भी लगाई जा सकती है. कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में से कुछ ऐसी योजनाओं का नाम चेंज करके भाजपा सरकार फिर से लागू कर सकती है. अलावा राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई फ्री मोबाइल योजना को बंद किया जा सकता है।
Rajasthan New Yojana List 2024 Check
राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लोगों के मन में यही सवाल है कि बीजेपी की सरकार के द्वारा अब किन योजनाओं को बंद किया जाएगा और किन योजनाओं को लागू किया जाएगा. देशवासियों को बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राजस्थान में जो भी लाभदायक योजनाएं वर्तमान में चल रही है उनमें से किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. वह योजना बीजेपी सरकार के तहत भी चलती रहेंगे.