Free Solar Roof Top Yojana: घर की छत पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार दे रही मौका

देश के नागरिकों के लिए भारत सरकार ने नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है। जिसका का नाम Free Solar Roof Top Yojana रखा गया है। इस योजना के माध्यम से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत देश के खरीदार अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर लगाकर बिजली बिल बचा सकते हैं। Free Solar Roof Top Yojana इसके लिए आपको केंद्रीय विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now



इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल से फ्री बिजली उपलब्ध होगी जिसका लाभ देश का प्रत्येक नागरिक उठा सकता है। Free Solar Roof Top Scheme की संपूर्ण जानकारी आज की इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।

Solar Roof Top Yojana क्या है


यह एक ऐसी योजना है जिसको देश के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं और अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली की सुविधा ले सकते हैं। भारत सरकार द्वारा कार्यालय, कारखानों आदि की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। Free Solar Roof Top Yojana का नाम सोलर रूफटॉप योजना रखा गया है।

Solar Rooftop योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक अपनी छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते है। इस योजना के लिए 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ती है। Solar Rooftop scheme in Hindi का लाभ 25 सालों तक उठाया जा सकता है। Free Solar Roof Top Yojana की पूर्ण लागत का भुगतान 5-6 सालों में पूरा हो जाता है। जिसके बाद 19-20 सालों तक इसका मुफ्त लाभ उठाया जा सकता है। Free Solar Roof Top Yojana के ओर भी अन्य लाभ है। जिनका लाभ उठा सकते हैं।

Solar Rooftop Price List सब्सिडी


देश में बढ़ती महंगाई की वजह से नागरिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार द्वारा Free Solar Roof Top Yojana का शुभारंभ किया गया है। सोलर रूफटॉप योजना का लाभ स्थानों के आधार पर मिलेगा।



जिसमें घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए अलग सब्सिडी दी जाएगी, वहीं यदि आप कार्यालयों एवं कारखानों की छतों में सोलर पैनल स्थापित किये जाते है, तो 30 से 50% की दर से बिजली में होने वाले खर्चो को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही नागरिकों को 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल स्थापित करने हेतु 40% तक की छूट प्रदान की जाएगी वहीं 3 KW से 10 KW तक सोलर पैनल स्थापित करने हेतु 20% छूट प्रदान की जाएगी।

पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना जिले में प्रभावी

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा सौलर रूफ टॉप कनेक्शन

झुन्झुनू,  एवीवीएनएल के अधीक्षण अभिंयता महेश टीबडा ने बताया कि पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत पूरे भारत वर्ष में एक करोड उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जाना निर्धारित है। इस कम में झुंझुनूं जिले में 1400 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रति माह लाभान्वित किया जायेगा । अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड झुंझुनूं द्वारा पहले आओ पहले पाओ को आधार पर सौलर रूफ टॉप कनेक्शन दिये जा रहे है। एक किलोवाट पर 30000 रूपये, दो किलोवाट पर 60000 रूपये तथा तीन किलोवाट पर सौलर रूफ टॉप कनेक्शन पर अधिकतम 78000 रूपये सबसिडी पीएम सूर्या घर मुफ्त दिजली योजना के अन्तर्गत दी जा रही है।

झुंझुनूं जिले के विद्युत उपभोक्ताओं से अपिल की जाती है कि निगम कार्यालय में सम्पर्क कर योजना का लाभ उठावे तथा अधिकारिक पोर्टल http://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते है। उपभोक्ता द्वारा सोलर कनेक्शन लेने पर सोलर प्लांट द्वारा प्रतिदिन प्रति कलोवाट 5 से 6 यूनिट का उत्पादन होता हैं।

210 वर्ग फीट जगह जरूरी, फाइनेंस भी उपलब्ध

योजना से जुड़े वेंडर श्रवण तैतरवाल के अनुसार तीन किलो वाट का सोलर प्लांट महज 210 वर्ग फीट जगह में लग सकता है। प्लांट का मीटर सहित करीब 1.40 लाख रुपए का खर्च होगा। इसमें से 54 हजार रुपए की सब्सिडी उपभोक्ता को वापस मिलेगी। प्लांट के लिए वेंडर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

उपभोक्ता को पैनल चुनने की छूट

बिजली निगम सोलर पैनल वैंडर के जरिए लगाएगा। इसके लिए सात वेंडर अधिकृत किए गए है। जो निगम कार्यालयों में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं से योजना के तहत आवेदन ले रहे है। अलग- अलग कंपनी के वेंडर होने की वजह से उनकी दरें भी अलग- अलग है। लिहाजा पैनल की गुणवत्ता व दर दोनों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता किसी भी वेंडर से पैनल लगा सकेंगे। जिनकी तीन किलो वाट के प्लांट की कीमत 1.20 लाख से 3.50 लाख रुपए तक है।

सोलर योजना में आवेदन कैसे करें

बिजली निगम के सीएसडी कार्यालयों में आयोजित शिविर में बिजली का बिल व आधार कार्ड लेकर पहुंचने पर पंजीकरण किया जाएगा ।

फ्री सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया


अगर आप बिजली की बचत करना चाहते हैं और बिजली के भारी बिल से छुटकारा चाहते हैं तो आप सोलर रूफटॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आप हमारी बताई गई प्रक्रिया का पालन करें

• आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
•यहां वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
•जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगें आपके सामने एक दूसरा नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
•अब यहां आपको अपने राज्य के हिसाब से ऑफिशल वेबसाइट को चुन लेना है।
•इतना करने के बाद फिर अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन दबा दें।

•अब आपके सामने इस स्कीम से संबंधित रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा। •इसमें आपसे जो भी जानकारी पूछी जाए उसे दर्ज कर दें।
•सारी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट को भी अटैच करना है और उसके बाद फिर सबमिट का बटन दबा दें।
•इस तरह से आप सरलता के साथ सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन दे सकते हैं।

देखा जाए तो फ्री सोलर रूफटॉप योजना देश के सभी नागरिकों के लिए बहुत ही कारगर है। यदि कोई भी नागरिक अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा लेता है तो ऐसे में उसकी बिजली का खर्च काफी हद तक कम हो जाएगा। इसके अलावा वह आने वाले 19-20 सालों तक के लिए फ्री में बिजली भी इस्तेमाल कर सकेगा।