PM Kisan Samman Nidhi 2024: पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों को 6000 की जगह 8000 रुपये दिए जाएंगे

PM Kisan Samman Nidhi:- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को 6000 रुपए प्रतिवर्ष दिए जाते हैं। यह राशि किसानों को 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप में मिलती है। अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15 किस्त जारी हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
City Physiotherapy Center Jhunjhunu

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जल्द ही आने वाली है। पीएम सम्मान निधि के तहत किसानों को अब हर साल 6000 रुपये की जगह 8000 रुपये मिलेंगे.

30 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया की इस सरकार ने बताया की जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली राशि को 12000 रुपए किया जा सकता है और इसके लिए प्रोसेस भी शुरू कर दी गयी है। अभी इस राशि को 2000 रुपए तक बढ़ाया गया है।

फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कृषि के क्षेत्र में सबसे ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं। माना यही जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किसानों को सबसे ज्यादा राहत और तोहफे दिए जा सकते हैं। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना की किस्त को इस बजट में बढ़ाया जा सकता है। अभी तक 11 करोड़ 40 लाख किसानों को हर साल छह हजार रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं। 2019 से यह योजना शुरू हुई है।

विशेषज्ञों की मानें, अगर वित्त मंत्री किसानों को 6000 रुपये की जगह पर 8000 रुपये सालाना की घोषणा करती हैं, तो यह अप्रैल 2024 से लागू माना जाएगा।

पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से ताल्लुक रखने वाले अरविंद बलूनी कहते हैं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कृषि व्यवस्था को मजबूत करना बेहद जरूरी है।

2000 रुपए बढ़ाया गया पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाले रकम को 2000 रुपए बढ़ाई गयी है। अब हर साल मिलने वाली इस रकम 6000 रुपए से बढ़ा के 8000 रुपए कर दी गयी है। इसके बाद हर किसान को अब हर वर्ष 8000 रुपए सीधे उनके बैन खाते में DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से जमा किए जाएंगे। सरकार जल्द ही इस राशि को ओर बढ़ाकर 12000 रुपए कर सकती है। परंतु वर्तमान में इस राशि में केवल 2000 रुपए की बढ़ोत्तरी की है।

किसानों को 4.68 करोड़ रु. ज्यादा मिलेंगे

झुंझुनूं न्यूज : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को राज्य सरकार की ओर से दो हजार रुपए अधिक देने की घोषणा से जिले के किसानों को 4.68 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे। अभी किसानों को तीन किश्तों में सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं।

अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों को दो हजार रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाने की घोषणा की है। जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.34 लाख किसान पंजीकृत हैं। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को सालाना दो हजार रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की है। इससे जिले के किसानों को 4 करोड़ 68 लाख रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। अभी तक जिले के किसानों को किसान पीएम निधि योजना में करीब 14.40 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं। राज्य सरकार की ओर से दो हजार रुपए अतिरिक्त देने से यह राशि बढ़कर 19 करोड़ रुपए हो जाएगी।

बिना E-KYC वाले किसानो को नहीं मिलेगा PM Kisan Yojana का लाभ

देश के ऐसे कई किसान अभी भी बाकी है जिनहोने E-KYC नहीं किया है। ऐसे में बिना E-KYC वाले किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अतः यदि आपने भी E-KYC पूरी नहीं की है तो आप भी इस योजना के लाभ के पात्र नहीं होंगे और आपको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

पीएम किसान सम्मान निधि किस्त का स्टेटस इस तरह चेक करें


पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024 का स्टेटस कैसे चेक करें। पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024 की 2000 रुपए की किस्त चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

•सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
•इसके बाद होम पेज पर ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
•इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरकर ‘Get Data’ पर क्लिक करना है।
•यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है, तो ‘Know your registration no’ पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

•गेट डाटा पर क्लिक करने पर पर्सनल इनफॉरमेशन स्क्रीन पर दिखाई देगी।
•फिर यहीं पर आपको एलिजिबिलिटी स्टेटस दिखाई देगा। और यहीं पर आपको इंस्टॉलमेंट डिटेल्स भी दिखाई देगी।
•इसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपको अभी तक कितनी किस्त प्राप्त हुई है। इसमें खाता संख्या, पेमेंट डेट, एलिजिबिलिटी स्टेटस सभी जानकारी दिखाई देगी।