PM Suryoday Yojana: पीएम मोदी ने शुरू की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना: 1 करोड़ घरों की छत पर लगेगा सोलर रूफ टॉप

Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की सेवा में जुट गए हैं. सोमवार को उन्‍होंने एक बड़ा ऐलान किया है जिससे बिजली बिल में आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीएम मोदी ने एक नई स्‍कीम की घोषणा की है, इसका नाम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana). इसके लिए सरकार ने एक करोड़ से ज्‍यादा घरों की छतों के ऊपर सोलर लगाने का लक्ष्य है. इसका मकसद गरीब और मध्‍य वर्ग के बिजली के लिए खर्च हो रहे पैसों की बचत करना है. पीएम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट करके इस स्कीम की जानकारी दी.

पीएम ने आगे लिखा ‘अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.’

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का किसे मिलेगा लाभ?


प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) से सबसे बड़ा फायदा गरीब और मध्यम वर्ग को होने की उम्‍मीद किया जा रहा है. अभी इस वर्ग को बिजली के बिल के तौर पर अपनी कमाई का बड़ा हिस्‍सा खर्च करना पड़ता है. देश में बिजली के मुद्दे पर राजनीति भी होती रही है.

कभी बिलों की माफी तो कभी मुफ्त बिजली के मुद्दे पर लोगों को लुभाने की कोशिश की जाती रही है. इस स्‍कीम के जरिये ऐसे मुद्दों पर राजनीति करने वालों को करारा जवाब मिल सकता है. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने की बात कही है. हालांकि, पहले ये कहां लगेंगे इस पर जल्‍द ही सरकार रोडमैप जारी कर सकती है.

Physiotherapy Center in Jhunjhunu

कम होगा बिजली का बिल’


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सूर्योदय योजना के तहत घरों की छत पर सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगाए जाने से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों का बिजली बिल तो कम होगा. इसके साथ ही देश एनर्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.

PM Suryoday Solar Panel के उद्देश्य

• प्रदूषण को कम करना: सौर ऊर्जा एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है। यह प्रदूषण को कम करने में मदद करता है।

• रोजगार सृजन करनाः योजना के तहत, सौर ऊर्जा उत्पादन और रखरखाव में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

• खर्च से निजातः देश के ऐसे लोग जो बिजली खर्च से परेशान है उनकी मदद करना।

How to Apply PM Suryoday Yojana Online


राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है:-

• आवेदन करने हेतु आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।
• होम पेज पर आपको Apply For Solar Rooftop के विकल्प पर क्लिक करना है।
• क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
• इस पेज पर आपको अपने राज्य के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट का चयन करना है।
• चयन करने के बाद आपको Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना है।

• क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
• इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी है।
• सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने हैं।
• इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
• इस प्रकार आप सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।