Khadya Suraksha Yojana Ration Card | राशन कार्ड ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ी: 15 जुलाई तक वैरिफिकशन नहीं कराया तो फ्री राशन नहीं मिलेगा

Khadya Suraksha Yojna Ration Card 2024 :केंद्र और राज्य सरकार देश के कमजोर और गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है राशन कार्ड (Ration Card) योजना. देश के 80 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा राशन कार्ड के जरिए मुफ्त राशन (Free Ration Facility) की सुविधा मिलती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राशन कार्ड को जन आधार से न जुड़वाया तो गेहूं मिलना बंद

झुंझुनूं न्यूज: राज्य के वे सभी उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं ले रहे हैं, वे जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड को अपने जन आधार कार्ड से जुड़वा लें। ऐसा नहीं किया तो उन्हें इस योजना में गेहूं मिलना बंद हो जाएगा।

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को अब 15 जुलाई तक ई-केवाईसी करवानी होगी। ई-केवाईसी की अन्तिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है। जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को राशन के गेहूं लेने के लिए ई-केवाईसी करानी अनिवार्य है।

झुंझुनूं में ई-केवाईसी उन उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन रही है जिनके सदस्य कामकाज से दूसरी जगह गए हुए हैं। काफी संख्या में यहां के लोग मुंबई, दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, चेन्नई आदि शहरों में काम कर रहे हैं।

जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया- खाद्य सुरक्षा योजाना में राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। कुछ उपभोक्ताओं को परेशानी आ रही है। आगे अवगत कराया जाएगा।

राशन कार्ड उपभोक्ताओं का विवरण

झुंझुनूं जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 13 लाख 23 हजार 157 लोगों को गेहूं मिल रहा है। कुल 3 लाख 16 हजार 828 राशन कार्ड हैं। जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 60 हजार 380 और शहरी क्षेत्र में 56 हजार 448 कार्ड हैं।

जानकारी के अनुसार बहुत से उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। बच्चों के आधार कार्ड नम्बर, आंखें तथा बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट पोस मशीन में मिस मैच होने से कई परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है। बहुत से उपभोक्ताओं के फिंगर और आई स्कैन दोनों ही नहीं आ रहे हैं।

जिन लोगों के फिंगर प्रिंट या आई स्कैन नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए अलग से कोई गाइडलाइन नहीं है। बच्चों के आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हैं। उनकी भी ई-केवाईसी नहीं हो रही है। ओटीपी सिस्टम भी नहीं है। जबकि पहले ई-केवाईसी आधार कार्ड नम्बर की ओटीपी से होती थी। दूसरे शहरों में बैठे व्यक्ति अपने गांव में ओटीपी से ई-केवाइसी करवा लेते थे। ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन बंद होने का डर बना हुआ है।

Ration Card Update in Jan Aadhar


समस्त उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) का गेहूं ले रहे है उनको सूचित किया जाता है कि आप अपने राशन कार्ड को जनआधार कार्ड से जुड़वाना सुनिश्चित करें एवं राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को जनआधार कार्ड से जुड़वाना अनिवार्य है।

इस संबंध में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि आप राशन सामग्री का वितरण करते समय उपभोक्ताओं से राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य का जनआधार कार्ड की प्रति प्राप्त कर राशन सामग्री देना सुनिश्चित करेंगे। जिन उपभोक्ताओं के जन आधार राशन कार्ड से मैप नहीं है उनकी सूची उचित मूल्य दुकानदारों के मोबाइल के एससीएम पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है।

तत्काल हटवा लें मृतक सदस्य का नाम

जो उपभोक्ता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का गेहूं ले रहे हैं, उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से जिस सदस्य की मौत हो चुकी हैं, उसका नाम राशन कार्ड से तत्काल हटवा लें। यदि राशनकार्ड में दर्ज सदस्य मुखिया है एवं उसकी मौत हो चुकी है तो उसकी जगह राशन कार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाएं। उक्त प्रक्रिया ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक रूप से जल्द से जल्द करवाना अनिवार्य है।

Khadya Suraksha Yojana Ration Card Ration Jan Aadhar Mapping Kaise Kare

• सबसे पहले आप सभी अपने अपने राशन डीलर के पास जाए।

• उसके बाद उसे अपना जन आधार कार्ड में राशन कार्ड मैपिंग करने का बोले

• उसके बाद अपना उसे राशन कार्ड नम्बर बताए।

• अब राशन डीलर को आप ये जानकारी बताई की परिवार में किस सदस्य का राशन कार्ड में जन आधार मैपिंग करवाना है।

• राशन डीलर आपसे सभी जानकारी लेकर मैपिंग का कार्य पूरा कर देगा।

राशन कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

राशन कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको यहां मिलेगी ????

Click Here