सीकर के गैंगस्टर सहित 3 को यूपी एटीएस ने अयोध्या से पकड़ा, इनमें झुंझुनूं जिले के अजाड़ी का अजीत भी

Ayodhya News: सीकर, झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. झुंझुनूं जिले के सदर थाना इलाके के अजाड़ी खुर्द का रहने वाला एक युवक को अयोध्या में एक बदमाश के साथ संवेदनशील जगहों का भ्रमण करते हुए गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद शेखावाटी में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, एटीएस यूपी के गिरफ्तार किए गए तीन युवकों में एक झुंझुनूं का तो सीकर जिले के रहने वाले है. इनमें से भी एक पर गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. इस मामले में झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि एटीएस उत्तर प्रदेश ने झुंझुनूं पुलिस से अजीत शर्मा नाम के युवक का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा था. जिसके बाद सदर थाना इलाके के अजाड़ी खुर्द निवासी अजीत शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड भिजवाया गया है.
यूपी एटीएस के डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और चेकिंग के दौरान गुरुवार को सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी HR51-BX3753 को पकड़ा गया। स्कार्पियो सवार तीनों युवक जब त्रिमूर्ति होटल जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। सामने आया कि शंकर लाल दुसाद के खिलाफ वर्ष 2007 से 2014 तक कुल सात मुकदमे दर्ज हुए। उसे वर्ष 2016 में ही गिरफ्तार किया जा सका और वह 2023 तक सात वर्ष जेल में रहा।
एटीएस ने शंकरलाल दुसाद उर्फ शंकर जाजोद पुत्र नारायण मल दुसाद निवासी ग्राम जाजोद सीकर, झुंझुनूं के अजाड़ी खुर्द निवासी अजीत कुमार शर्मा पुत्र आनंदकुमार शर्मा तथा ढालियावास जाजर्जाद सीकर निवासी प्रदीप पूनिया पुत्र राजेन्द्र सिंह पूनिया को गिरफ्तार किया। इनमें से एक गैंगस्टर ने खालिस्तानी समर्थकों से संपर्क में होने की बात कबूली है।
तीनों को अयोध्या में रामजन्म भूमि की रेकी करने और वहां का नक्शा उपलब्ध कराने का टास्क मिला था। खालिस्तानी समर्थक इन्हें राजू ठेहट की हत्या का बदला लेने के लिए उकसा रहे थे। आरोप है ये लोग कनाडा और अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी समर्थकों से लगातार बातचीत करते थे।
दुसाद के खिलाफ सात मामले हैं दर्ज
तीनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ में पता चला है कि शंकरलाल दुसाद के विरुद्ध
वर्ष 2007 से 2014 के बीच कुल 7 मामले राजस्थान में दर्ज हैं। जिसमें वर्ष 2007 में थाना रींगस में मारपीट, वर्ष 2007 में थाना कोतवाली सीकर में फायरिंग करने, वर्ष 2008 में शराब तस्करी का मामला रानोली थाने, हवाला लूट का मामला थाना लाडनूं जिला नागौर, वर्ष 2011 में थाना गंगाशहर, बीकानेर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण सिहाग की हत्या, वर्ष 2014 में बीकानेर सेंट्रल जेल में बलवीर बानूड़ा की हत्या की साजिश करने का मामला दर्ज है।
झुंझुनूं जिले के अजाड़ी खुर्द गांव के अजीतकुमार शर्मा के खिलाफ वर्ष 2022 में अपहरण व मारपीट का मामला झुंझुनूं सदर थाने में दर्ज है।