Jhunjhunu News ससुराल पक्ष के प्रताड़ित करने पर युवक ने की आत्महत्या

आत्महत्या करने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखकर खाया जहर, पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पिलानी. गांव डुलानियां में जहरीले पदार्थ के सेवन से 6 जून को हुई युवक की मौत के मामले में शुक्रवार को नया मोड आ गया। मृतक के भाई दिनेश केडिया – ने शुक्रवार को थाने में मृतक राकेश केडिया के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

राकेश के साथ गुरुवार को की गई मारपीट तथा रूपयों की मांग से परेशान हो कर राकेश ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

पिलानी थाना इंचार्ज ने बताया- पिलानी के डुलानिया गांव में राकेश केडिया किराना की दुकान चलाता था। 6 जून को उसने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उसे वॉट्सऐप स्टेटस पर सुसाइड नोट लगाया। इसमें पत्नी समेत ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया।

परिजन ने प्रदर्शन किया

राकेश के परिजन शुक्रवार को मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए और ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। पुलिस और जन प्रतिनिधियों के समझाने पर वे पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए।

राकेश के बड़े भाई दिनेश ने पिलानी थाने में FIR दर्ज कराई है। राकेश की पत्नी सुमन, सास उषा, साले मनोज समेत 5 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

ये लिखा वॉट्सऐप स्टेटस में

मैं राकेश केडिया अपनी पत्नी सुमन केडिया के टॉर्चर से परेशान हूं। सुमन मेरी मां के साथ गाली गलौज करती है। घर का कुछ काम नहीं करती। मेरे बच्चों की सार-संभाल भी नहीं करती। मेरी सास और साला सुमन का साथ दे रहे हैं। सुमन, सास और साला मुझसे 15 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।

मेरी पत्नी को शराब, सिगरेट और गुटखे के लिए पैसे चाहिए। यह पूर्ति मुझसे नहीं हो पाएगी। इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं। प्रशासन से गुजारिश है कि मेरी पत्नी सुमन, सास और साले को कड़ी से कड़ी सजा दें। ताकि मेरी आत्मा को शांति मिल सके।