Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट

उदयपुर. शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. शहर के बीचोंबीच मालदास स्ट्रीट इलाके की घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक ने 10 दिन पहले ही बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी.

2 हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे। तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया। इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हत्या के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे और कड़ा आक्रोश जताया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, शव मौके पर पड़ा हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है

फिलहाल, भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. कलेक्टर और एसपी मौके पर लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आक्रोशित लोग लगातार अपनी मांगों और आरोपियों को पकड़ने को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उदयपुर एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि घटना की जैसे ही सूचना मिली पुलिस जाब्ता लगा दिया गया था. उन्होंने कहा कि निर्मम हत्या हुई है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.