झुंझुनूं: घरडाना खुर्द में पॉवर हाऊस(विधुत घर) पर अनियमित विधुत कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
अनियमित विधुत कटौती से परेशान ग्रामवासियों ने पॉवर हाऊस पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य अभियंता के नाम जईन महेश जी को ज्ञापन सौंपा।
जिला सयोंजक सन्दीप राव ने बताया कि पिछले 4 दिन से हम सभी ग्रामवासी परेशान हैं,अनियमित विधुत कटौती से पेयजलापूर्ति भी सही नहीं हो पाती है इसलिए नियमित विधुत आपूर्ति की जाए।
इस दौरान राजेन्द्र, सुरेन्द्र, हरीसिंह, दिवस,सचिन,संजय,रवि,सन्दीप,सरजीत,धर्मेंद्र, नवनीत, प्रमोद,विकास, राजेन्द्र, विक्रम सहित सेंकडो ग्रामवासी मौजूद थे।