राष्ट्रपति उम्मीदवार मुर्मू से मिले बांसवाड़ा के आदिवासी नेता: बोले : उनके साथ नहीं हुई रोक-टोक, पहले से बने थे एंट्री पास

NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम में एंट्री को लेकर BJP के वरिष्ठ नेताओं में हुई नोंक-झोंक ने बांसवाड़ा के आदिवासी नेताओं की मुर्मू से मुलाकात की राह आसान कर दी। बांसवाड़ा से निजी वाहनों में गए आदिवासी नेताओं ने मुर्मू से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य हकरू मई ने कहा कि बांसवाड़ा से गए सभी नेताओं के पास पहले से बने हुए थे। होटल क्लासर्स आमेर में प्रवेश को लेकर उनसे किसी तरह की रोकटोक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुर्मू के स्वागत के साथ ही उन्होंने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कराने में मांग की। उन्हें बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम के इतिहास से जुड़ी जानकारी भी दी। बताया कि अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान मानगढ़ धाम चर्चित जलियावाला बाग से बड़ा नरसंहार का केंद्र था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
राष्ट्रपति उम्मीदवार मुर्मू को मानगढ़ धाम की तस्वीर सौंपते भाजपा नेता हकरू मईड़ा।

राष्ट्रपति उम्मीदवार मुर्मू को मानगढ़ धाम की तस्वीर सौंपते भाजपा नेता हकरू मईड़ा।

मईड़ा ने राज्यसभा सदस्य किरोड़ीलाल मीणा और उप नेता राजेंद्रसिंह राठौड़ के बीच हुई नोंकझोंक को अनावश्यक बताया। कहा कि बांसवाड़ा से गए आदिवासी नेताओं की सुविधा को लेकर पार्टी ने हर तरह से ध्यान रखा है। लोगों को मौका मिलना चाहिए। मईड़ा के अलावा बांसवाड़ा के गढ़ी विधायक कैलाश मीणा और घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा सहित अन्य नेताओं के इस मौके पर जयपुर होने की जानकारी है।

किरोड़ी बोले थे: बांसवाड़ा डूंगरपुर के जनजाति नेता

कार्यक्रम को लेकर उपनेता राठौड़ और राज्यसभा सांसद मीणा के बीच हॉट टॉक को लेकर वायरल वीडियो में मीणा ने बांसवाड़ा और डूंगरपुर के आदिवासी नेताओं को लेकर चिंता जताई थी। लेकिन, बांसवाड़ा के नेताओं ने ऐसी किसी दिक्कत से साफ इनकार कर दिया।