10 गिरफ्तारी वारंटीयों को किया गिरफ्तार

10 गिरफ्तारी वारंटीयों को किया गिरफ्तार, सदर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं पुलिस की अपराधियों पर नकेल कसने के लिए धरपकड़ जारी है। पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर थाना पुलिस की ओर से रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई।

पुलिस की ओर से एक साथ दस वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से टीम बनाई गई। उसके बाद सदर थाना इलाके के बाकरा गांव में सुबह सुबह दबिश दी गई। अचानक पुलिस की दबिश से गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को देख वारंटी इधर उधर भागने लग गए। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी वारंटियो को पकड़ लिया गया। सभी आरोपी कुछ समय पहले बाकरा गांव में स्थित लीज को लेकर हुए विवाद के मामले में फरार चल रहे थे।

झुंझुनूं सदर थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रमन, मनोज व कुलदीप, कांस्टेबल मनोज शामिल रहें।

पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं टीम द्वारा गिरफ्तारी वारन्टियों 1. सुरेश कुमार पुत्र श्री हेमराज जाति जाट उम्र 37 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनू 2. दलिपसिंह पुत्र श्री रामकुमार जाति जांगिड उम्र 38 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनू 3. मनीराम पुत्र श्री खम्माराम जाति जाट उम्र 52 साल निवासी बाकरा थाना सदर 4. सुनिल कुमार पुत्र श्री शिशुपाल सिंह जाति जाट उम्र 38 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनू 5. शिशपाल पुत्र श्री रामकिशन जाति जाट उम्र 68 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनूं 6. प्रताप पुत्र श्री हरलाल जाति जाट उम्र 57 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनूं 7. ओमप्रकाश पुत्र श्री दीपाराम जाति जाट उम्र 69 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनू 8 राजेन्द्र पुत्र चेताराम जाति जाट उम्र 47 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनूं 9. ताराचन्द पुत्र श्री चेताराम जाति जाट उम्र 49 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनूं 10. विजेन्द्र मील पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी बाकरा थाना सदर झुन्झुनूं को गिरफ्तार किया गया उक्त वारन्टीयों को माननीय न्यायालय श्रीमान एसीजेएम नवलगढ़ के समक्ष पेश किये गये जहां श्रीमान एसीजेएम ने उक्त वारन्टीयों को जे / सी के आदेश फरमायें उक्त आदेश की पालना में उक्त 10 वारन्टीयों को जेल दाखिल करवाया गया।