दुल्हन की हसरत पूरी करने के लिए हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचा दूल्हा, सिंघाना में दुल्हन की विदाई हुई हेलीकॉप्टर (Helicopter) से
Jhunjhunu News सिंघाना कस्बे में शनिवार को एक दुल्हन हेलिकॉप्टर में विदा हुई। यह नजारा देखने के लिए आस-पास के गांवों से भी कई लोग पहुंचे। कस्बे के सुभाष चंद्र सोनी की पुत्री अन्नू का रिश्ता अलवर के नौ गांव निवासी तुषार सोनी पुत्र मोहनलाल के साथ हुआ।
दुल्हन के चाचा नरेश सोनी ने बताया श्योचन्द अहीर की ढाणी में हेलीपेड बनवाया गया।दुल्हन के पिता सुभाष सोनी एवं चाचा नरेश सोनी ने बेटी अनू को किया विदा
अलवर निवासी तुषार सोनी दुल्हन की हसरत पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा