ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले में 1145 ने लिया निःशुल्क उपचार, 23 ने बनवाये दिव्यांग सर्टिफिकेट, 9 यूनिट रक्त का भी हुआ संग्रहण

झुंझुनूं 22 अप्रेल। शुक्रवार को पंचायत समिति में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 1145 लोगों ने निःशुल्क उपचार का लाभ लिया। मेले का शुभारंभ पंचायती राज और सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र गुढ़ा, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने किया।

बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ने बताया कि मेले में शुभारंभ के साथ क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं और विभाग से जुड़ी योजनाओं के लाभ के दस्तावेज बनाते नजर आए। मेले में 11 45 लोगो ने विभिन्न प्रकार का स्वास्थ्य लाभ उठाया। मेले में 23 जनो के दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाये गए। आरबीएसके टीम ने बच्चों की स्क्रीनिंग कर बच्चों को चश्मा वितरित किए।

डॉ भूपेश ने बताया कि मेले में लोगो ने अपना कोविड टीकाकरण करवाया। मेले में तीन नए परिवारों ने चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 20 लोगो को चिन्हित किया गया। मेले में 13 लोगो का ई संजीवनी के जरिये टेली कन्सलटेंसी के जरिये उपचार किया गया। साथ ही मेले में लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान कर 9 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। मेले में बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश के नेतृत्व में बीपीएम आशा सैनी, बेफ कैलाश, स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक ऑफिस टीम ने दिनभर अपनी सेवाएं प्रदान की ।