चाचा ने किया प्रेम विवाह, लड़की पक्ष के लोगों ने भतीजी का किया अपहरण

मण्ड्रेला.थाना क्षेत्र की ढाणी खुबा की का एक युवक ने 19 अप्रेल को पिलानी थाना क्षेत्र की ढाणी कुल्हरियों की एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया।रंजिशवश लड़की पक्ष के कुछ युवकों ने लड़के की भतीजी का अपहरण कर लिया।
थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि खुबा की ढाणी निवासी एक जने ने रिपोर्ट दी कि 20 अप्रेल की रात्रि नो बजे के आसपास गांव कुल्हरियों की ढाणी निवासी बलबीर,पवन,मनदीप,सुमेर सिंह व गांव झेरली निवासी कालिया व दो चार अन्य उनके घर आए और उसकी बेटी का अपहरण करके ले गए।देर रात्रि तीन बजे के आसपास उक्त लोगों ने उसकी पोती को वापस घर के बहार छोड़कर चले गए।
जानकारी अनुसार अपहृत युवती का चाचा कुलदीप ने कुल्हरियों की ढाणी निवासी सुशीला से प्रेम विवाह किया था।उक्त बात की रंजिशवश परिवार के सदस्यों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।