
एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

पिलानी पुलिस की टीम ने बीती रात त्रीवेणी प्याऊ के पास सिरी रोड़ स्थित एक मकान में दो युवकों के पास से एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद की है युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने जानकारी देते हुए बताया क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार आपराधिक वारदातों की रोकथाम के खिलाफ अभियान चलाया गया इसी क्रम में पिलानी सिरी रोड़ स्थित एक मकान पर कुछ संदिग्ध युवकों के आने की खबर मिली जिसके आधार पर पुलिस टीम ने मकान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर वहाँ मौजूद दो व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। दोनो युवकों के पास से एक अवैध पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए गए।