झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची की पानी में डुबोकर हत्या, खुलासे में आई ये वजह सामने!

दिल दहलाने वाली घटनाः परिवार के सदस्य गए हुए थे खेत में लावणी करने

घर में बनी पानी की टंकी में डालकर मां ने की 17 दिन की मासूम बेटी की हत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, शहर के वार्ड नंबर 53 स्थित नयाबास में मां ने अपनी 17 दिन की मासूम बेटी को टंकी में डालकर हत्या कर दी। घटना रविवार को सुबह आठ बाद की है। उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य खेत में लावणी करने गए हुए थे। घर पर केवल मासूम बच्ची की मां और उसकी तीन साल की बहन भी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस के मुताबिक नयाबास इलाके के पंकज सैनी के परिवार के लोग रविवार सुबह खेत में गए हुए थे। घर पर पंकज की पत्नी निशा उर्फ आचकी देवी, उसकी दो साल की बेटी नाहिय व 17 दिन पहले जन्मी मासूम सोनिया थीं। करीब नौ बजे निशा ने अपने जेठ अनिल को फोन कर रोते हुए बताया कि सोनिया गायब है। उसे कोई उठा ले गया। इस पर परिवार के लोग घर पहुंचे। मासूम की तलाश शुरू की तो वह घर के अंदर बनी पानी की होद में तैरती नजर आई। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार आचकी से घरवालों ने कड़ाई से पूछा तो उसने बताया कि बेटी सोनिया को उसने ही होद में गिराया था। वह बेटा चाहती थी, लेकिन दूसरी बार भी बेटी हो गई। कोतवाल नारायणसिंह कविया ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।