चट मंगनी पट ब्याह : गोद भराई के लिए पहुंचे लड़की के घर और शादी कर ले आए Jhunjhunu News | Jhunjhunu Latest News, Updates in Hindi | झुंझुनू के समाचार और अपडेट

Jhunjhunu News चट मंगनी पट ब्याह : गोद भराई के लिए पहुंचे लड़की के घर और शादी कर ले आए

राजस्थान के झुंझुनूं जिले की धतरवाला ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम जाखड़ा में शुक्रवार को झुंझुनूं का एक परिवार लड़की की मंगनी करने के लिए आया था किंतु गोद भराई करने के साथ ही लड़की को ब्याह करके ही ले गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को झुंझुनूं निवासी दलीप सिंह चौधरी लड़की की गोद भराई एवं मंगनी की रस्म के लिए जाखड़ा गांव स्थित राजेश डांगी के निवास स्थान पर पहुंचे तथा वहां पर राजेश डांगी की पुत्री सोनाक्षी की मंगनी एवं गोद भराई की रस्म पूरी की।इसके बाद वर पक्ष की तरफ से वधु पक्ष के दादा रिछपाल सिंह डांगी व पिता राजेश डांगी के सामने शुक्रवार को ही विवाह करने का प्रस्ताव रखा गया जिसे वधु पक्ष ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद विवाह की रस्में भात,बढ़ भात,गौरव, ढूकाव,फेरो व विदाई की रस्में की गई।

वधु व वर पक्ष दोनों का कहना है कि इस तरह की शादी से समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक तरह का संदेश जाएगा तथा विवाह समारोह में विभिन्न तरह की फिजूलखर्ची व दिखावे की प्रथा पर रोक लगेगी। इस अवसर पर लड़के के पिता दलीप सिंह ने कहा कि हमें दुल्हन नहीं, बेटी चाहिए। हम हमारी बेटी को अभी शादी की रस्मों में बांधकर विदा करके ले जाना चाहते है। इसके बाद दूल्हा व दुल्हन भी सहमत हो गए तथा दोनों की सहमती के बाद शादी की रस्में पूरी की गई।

लड़की सोनाक्षी ने सीनियर की परीक्षा गत वर्ष मंड्रेला के विद्यालय से ही पूरी की है तथा वर्तमान में झुंझुनूं के सेठ नेतराम मघराज गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रही है तथा लड़के आशीष ने आयुर्वेद का कोर्ष किया हुआ है तथा आशीष के पिता दलीप सिंह चौधरी ने दिल्ली में आयुर्वेदिक औषधालय खोल रखा है व लड़की के पिता राजेश डांगी मंड्रेला में अपना ऑटो चलाते है।इस अवसर पर चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान रोहिताश धागड़,जमनाराम,अध्यापक सुमेरसिंह धागड़,उम्मेद सिंह,मोहनलाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।