IT Raid कांग्रेस सांसद के घर में मिले 200 करोड़ रुपए

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर छापे में बरामद की गई रकम की गिनती 200 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है. आलमारियों में नोटों की गड्डियों की तस्वीरें सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झारखंड और ओडिशा में इनकम टैक्स की रेड में कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है। छापेमारी के दौरान कैश को देखकर इनकम टैक्स अधिकारी भी हैरान थे। सांसद के ठिकानों से इतना कैश मिला कि उसे गिनने के लिए मशीने कम पड़ गईं और उसे ले जाने के लिए ट्रक मंगाना पड़ा।

कांग्रेसी सांसद के यहां से मिले 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्वीट किया कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

रिपोर्ट यह भी बताते हैं कि 9 आलमारी मिली हैं जिनमें नोटों के बंडल भरे हुए थे। 8 दिसंबर को ऐसी ही कुछ आलमारी की तस्वीर भी सामने आई थी। इतनी बड़ी मात्रा में नकद मिली है कि पैसा गिनते-गिनते मशीन भी खराब हो जा रही हैं। कहा जा रहा है कि यह देश में वैध तरीकों से जब्त की गई अब तक की सबसे बड़ी रकम हो सकती है।

इतनी बड़ी मात्रा में नकद मिलना इसलिए भी चौंकाता है, क्योंकि 2018 के चुनावी हलफनामे में साहू ने अपने ऊपर 2.36 करोड़ रुपए का कर्ज बताया था। कुल संपत्ति 34 करोड़ बताई थी। 2016-17 में जो इनकम टैक्स रिटर्न भरा था, उसमें अपनी आमदनी एक करोड़ रुपए से कुछ ही अधिक बताई थी।

सिटी फिजियोथैरेपी झुंझुनूं

तीन बार के राज्यसभा सांसद हैं साहू

क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड में विदेशी शराब की बाटलिंग होती है. वहीं, किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड से विदेशी शराब का विपणन होता है. इनमें से कुछ कंपनियों में धीरज प्रसाद साहू भी डायरेक्टर हैं. आयकर छापेमारी का यह पूरा मामला शराब कारोबार में टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है. धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं. वह कांग्रेस की ओर से तीन बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं.

तीन दिनों से चल रही छापेमारी

बता दें कि आयकर विभाग सांसद साहू और उनके रिश्तेदारों- करीबियों के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से छापेमारी कर रहा है. ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के ठिकानों से सबसे ज्यादा कैश बरामद किए गए हैं. सांसद साहू के झारखंड के रांची एवं लोहरदगा और ओडिशा स्थित आधा दर्जन ठिकानों पर भी साथ-साथ छापेमारी चल रही है. इसके अलावा बंगाल में भी कुछ ठिकानों पर छापा चल रहा है.