Gangster Lawrence Bishnoi लॉरेंस गैंग के शूटर्स और स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉरेंस गैंग के शूटर्स के साथ स्पेशल की मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ वसंत कुंज के पास के इलाके में हुई है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं

City Hospital Jhunjhunu

काफी देर तक चले एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स को घायल कर पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों शूटर्स में से एक नाबालिग है. दोनों के ऊपर पुराने कई मुकदमे दर्ज हैं.

स्पेशल सेल के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स में एक का नाम अनीश है, जो की रोहतक हरियाणा का रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 23 साल है. जो दूसरा शूटर पकड़ा गया है. वह आरोपी नाबालिग है. उसकी उम्र करीब 15 साल है. इन दोनों शूटर को पॉकेट 9 वसंत कुंज इलाके में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया.

शूटर्स का संबंध हरियाणा से


दिल्ली पुलिस ने जिन दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है उनमें से एक का नाम अनीश (23 वर्ष) और दूसरे का नाम सीसीएल (15 वर्ष) है. इनके तार तीन दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर फायरिंग की घटना से भी जुड़े हैं. हर्ष मल्होत्रा के यहां आकाश और अखिल ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. दोनों दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के निवासी हैं.

6 दिन पहले पूर्व विधायक के घर पर की थी फायरिंग


दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से जारी पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वो पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर हुई फायरिंग में आकाश और अखिल शामिल था. दोनों ने गैंगस्टर्स गोल्डी बराड़ के कहने पर पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. पंजाब पूर्व विधायक को गोल्डी ने ही धमकी भरे व्वाइस नोट भेजे थे. उसने वसूली के लिए भी फोन किया था. गोल्डी के कहने पर दोनों ने पंजाब में पूर्व विधायक के शराब के ठेके जलाए थे.