स्टंट बाजी करना पड़ा दो युवकों को महंगा: कैम्पर गाड़ी से स्टंड करके आमजन में फैला रहे थे दशहत
मुकुन्दगढ़ मण्डी चौराहा पर खतरनाक तरीके से वाहन घुमाकर फैलायी दहशत: स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि रंगरसिया लिखे वाहन कैंपर को मुकुन्दगढ मंडी सर्किल पर खतरनाक तरीके से घुमाकर स्टंटबाजी की गई, इसके बाद इसका वीडियो वायरल किया गया। वायरल वीडियो को देखकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया, इसके बाद गाड़ी की पहचान कराई गई।
गाड़ी पहचान के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आरोपियों ने तीन दिसंबर की रात को गाड़ी से स्टंटबाजी दिखाई। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
कैम्पर गाड़ी नम्बर आरजे 23 जीए 7945 को जप्त कर वाहन स्वामी संदीप कुमार पुत्र रतिराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी कसेरू पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुंझुनूं व तत्समय वाहन चालक विवेक पुत्र उम्मेद सिंह जाति जाट उम्र 24 साल निवासी कसेरू पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुंझुनूं को गिरफतार किया गया है।