02 अवैध हथियार, 03 मैगजीन व 11 जिन्दा कारतुस के साथ 3 को किया गिरफ्तार

दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए कुल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 02 अवैध हथियार (पिस्टल), 03 मैगजीन व 11 जिन्दा कारतुस किये गये जप्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का विवरण

दिनांक 15.12.2022 को श्री सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी नवलगढ़ को मुखबीर खास से ईतला मिली कि बीकानेर व गंगानगर क्षेत्र से कुछ बदमाश लड़के हथियार लेकर कस्बा नवलगढ़ में आ रहे हैं। जिस पर थानाधिकारी नवलगढ श्री सुनील शर्मा पु.नि. द्वारा थाना नवलगढ़ से दो अलग अलग टीमें गठित की जाकर गश्त व तलाश प्रारंभ की गई।

1. पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-

थानाधिकारी नवलगढ श्री सुनील शर्मा पुनि द्वारा गठित टीम ने दौराने गश्त घुमचक्कर, नवलगढ़ पर एसबीआई बैंक के एटीएम के सामने से भजनलाल पुत्र श्री मामराज जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी 7 एलसी थाना जैतसर तहसील विजयनगर जिला श्री गंगानगर के कब्जे से एक पिस्टल मय मैगजीन तथा 4 जिन्दा कारतूस जप्त किये जाकर आरोपी भजनलाल को गिरफ्तार किया गया।

2. पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-

थानाधिकारी नवलगढ श्री सुनील शर्मा पु.नि. द्वारा गठित टीम ने दौराने गश्त पोदार गेट नवलगढ के पास से विष्णू पण्डित पुत्र श्री दोलतराम जाति बाहम्ण उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 20 गउषाला बास राजलदसर थाना राजलदेसर जिला चूरू के कब्जे से एक पिस्टल मय मैगजीन तथा 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये जाकर आरोपी विष्णु पण्डित को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकाश चौधरी पुत्र श्री चुनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 21 गौरी पैलैस हॉटल के पास अनुपगढ़ थाना अनूपगढ़ जिला गंगानगर के कब्जे से एक पिस्टल की मैगजीन तथा 03 जिन्दा कारतुस जप्त किये जाकर आरोपी प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शुदा आरोपीगण का नाम पता

1. भजनलाल पुत्र श्री मामराज जाती मेघवाल उम्र 32 साल निवासी 7 एलसी थाना जैतसर तहसील विजयनगर जिला श्री गंगानगर

2. विष्णू पण्डित पुत्र श्री दोलतराम जाति ब्राहम्ण उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 20 राजलदेसर थाना राजलदेसर जिला चूरू

3. प्रकाश चौधरी पुत्र श्री चुनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 21 गौरी पैलेस हॉटल के पास अनुपगढ़ थाना अनूपगढ़ जिला गंगानगर

आरोपीगण का आपराधिक रिकॉर्ड

1. भजनलाल पुत्र श्री नामराज जाती मेघवाल उम्र 32 साल निवासी एलसी थाना जैतसर तहसील विजयनगर जिला श्री गंगानगर

नोट:- आरोपी भजनलाल पुलिस थाना रायसिंहनगर जिला गंगानगर पर नकबजनी के मामले में फरार चल रहा है तथा पुलिस थाना जैतसर पर लूट के एक मामले में स्थायी वारण्टी होकर फरार चल रहा है। जिस पर श्री गंगानगर जिले में 2 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है।