नाबालिग लड़की ने प्री-मैच्योर बच्चे को दिया जन्म:परिजनों ने अपनाने से किया इनकार, SNCU यूनिट में इलाज जारी
झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन नाबालिग और उसके परिजन ने बच्चे को अपने पास रखने से इनकार कर दिया। उन्होंने बाल कल्याण समिति, अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के सामने बच्चे को रखने में असमर्थता जाहिर करते हुए प्रार्थना पत्र पेश कर दिया। इसके बाद बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लेते हुए बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया है। प्री- मैच्योर होने और वजन कम होने के कारण नवजात को बीडीके अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया गया है। स्वस्थ होने के बाद उसे समिति को सौंपा जाएगा।
सुरक्षा गार्ड की तैनाती
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना चौधरी ने मामले में संज्ञान लेते हुए बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया है। उन्होंने बीडीके अस्पताल की एसएनसीयू यूनिट को बच्चे की देखभाल के लिए पाबंद किया है। बाल कल्याण समिति की ओर से बच्चे की सुरक्षा के लिए एक गार्ड भी लगाया गया है। वहीं, बाल अधिकारिता विभाग की ओर से आया की व्यवस्था भी की जाएगी।