तस्करी की लकड़ियों से भरी 4 पिकअप जब्त JHUNJHUNU NEWS

तस्करी की लकड़ियों से भरी 4 पिकअप जब्त:हरियाणा ले जा रही लकड़ियों से भरी 4 पिकअप गाड़ियां, 4 चालक गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं के खेतड़ी और चिड़ावा वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर हरी लकड़ियों की अवैध तस्करी के मामले में चार पिकअप जब्त की है। टीम ने वन क्षेत्र में अवैध तरीके से हरी लकड़ियों को काट कर तस्करी करने के मामले में पिकअप के चार ड्राइवर गिरफ्तार किये हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी ओम प्रकाश पायल ने बताया कि उप वन संरक्षक झुंझुनू राजेन्द्र कुमार हूडा के दिशानिर्देश पर रेंज खेतड़ी व चिड़ावा स्टाफ की संयुक्त कार्रवाई की गई है।

वन विभाग के गश्ती दल ने हरियाणा बॉर्डर के पास पिलोद गांव आज सुबह चार ओवरलोड पिकअप को अवैध हरी लकड़ियों का परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त किया। वन विभाग ने पिकअप के चार ड्राइवर अनिल निवासी हांसलसर, पवन कुमार निवासी क्यामसर, सुदेश निवासी रधुनाथपुरा, रोहिताश निवासी कासनी को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पिकअप ड्राइवरों ने हरी लकड़ियों को हरियाणा ले जाना बताया है। फिलहाल गिरफ्तार पिकअप ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है। पूरी कार्रवाई के दौरा वन विभाग की टीमों को स्थानीय पुलिस का भी सहयोग मिला।

हरियाणा की मंडी में हरी लकड़ीयों का मिलता है अच्छा भाव

पुलिस के अनुसार राजस्थान के जंगलों से अवैध रूप से काटी गई हरी लकड़ियों की तस्करी बॉर्डर पार की जाती है। तस्कर लकड़ियों को चोरी छुपे रियाणा के सिंघानी इलाके में लगने वाली लकड़ियों की मंडी में बेचने जाते हैं।हरियाणा में लकड़ियां बेचने का मकसद पूछने पर सामने आया कि राजस्थान के मुकाबले हरियाणा में लगने वाली मंडी में लकड़ियों के भाव में 3 से 4 रुपए प्रति किलो का फायदा तस्करों को होता है। इसी के चलते राजस्थान से हरी लकड़ियों की तस्करी हरियाणा में की जाती है। हरियाणा से अच्छे दामों में लकड़ी दिल्ली के होटलों और ढाबो पर सप्लाई की जाती है।

हरी लकड़ियां बेचकर आते समय हरियाणा से लाते हैं सस्ता डीजल

हरियाणा में तस्करी की हरी लकड़ियां बेचकर हरियाणा से लौटते समय तस्कर हरियाणा से सस्ता डीजल लेकर राजस्थान लेकर आते हैं।तस्कर हरियाणा से लाया गया सस्ता डीजल राजस्थान में बेचकर भी मोटा मुनाफा कमाते हैं। आपको बता दें कि हरियाणा में राजस्थान से करीब 10 रुपये सस्ता डीजल मिलता है। इसी के चलते हरियाणा में तस्करी करने वाले एक चक्कर में मोटी रकम की कमाई कर लेते हैं।