बस-ट्रेलर भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले, जोधपुर नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा, दोनों वाहनों में आग लगी

बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव में बुधवार को बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। संस्कार स्कूल के पास हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। आग में 12 लोग जिंदा जल गए। हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शुरुआत में 5 लोगों की मौत की खबर आई, लेकिन बाद में जिले के SP ने 7 और मौतों की पुष्टि की, जिसमें एक बच्ची है। 40 घायलों को पास के नाहटा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनमें से 13 को जोधपुर रेफर कर दिया। सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई और सवारियां फंस गईं

रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 35-40 सवारियां बैठी थीं। हाईवे पर ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया। आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए तीनों दमकलों ने दो-दो फेरे किए।

मुख्यमंत्री ने राहत-बचाव के लिए पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए
घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस और प्रशासन को राहत बचाव में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा मौके पर पहुंच गए, तो एसपी दीपक भार्गव और जिला कलेक्टर लोकबंधु भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पचपदरा MLA मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंच गए हैं।