RAS Transfer List : राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 83 Ras अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी

RAS officers Transfer: आरएएस अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान सरकार ने सोमवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 83 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के तबादले किए हैं वहीं, पिछले महीने में 183 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.

आधे अफसरों का 17 दिन में फिर तबादला


इससे पहले 23 सितंबर को 183 आरएएस अधिकारियों के तबादला सूची में आधे अफसरों का 17 दिन में फिर से ट्रांसफर किया गया था. जैसलमेर जिला परिषद के सीईओ की कुर्सी संभालते ही मुकेश चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्होंने आज ही जैसलमेर जिला परिषद के सीईओ का पदभार ग्रहण किया था. पिछली लिस्ट में उनको डूंगरपुर से ट्रांसफर करके जैसलमेर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया था. अब मुकेश चौधरी का ट्रांसफर करके पाली जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है.

कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, दुर्गा शंकर मीना-उप निदेशक, इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, बिनोद कुमार भीणा-अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, मालपुरा, राजपाल यादव-CEO, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), सीकर, नरेन्द्र कुमार मीणा- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा, देवयानी-उपायुक्त, SMSA एवं राजस्थान स्कूल स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर, अशोक कुमार-SDM, रामपुरा डाबडी (जयपुर ग्रामीण), राजवी सिंह यादव-SDM, नेछवा (सीकर), सुरेंद्र प्रसाद-SDM, रामगढ़ (अलवर), नीरज मिश्र-SDM, शिवगंज (सिरोही), छोटूलाल शर्मा-SDM, मांडल (भीलवाड़ा), सुनील कुमार-SDM, परबतसर, अनूप सिंह-SDM, सवाई माधोपुर, राजकेश मीना-SDM, जहाजपुर, रूबी अंसार सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, राजेश कुमार-SDM, गंगापुर (भीलवाड़ा), अरशदीप बराड़-उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास, दिव्या-SDM, सरदारशहर, रविकांत सिंह-SDM, लबाण, विकास मोहन भाटी-SDM, डीडवाना, राहुल कुमार मल्होत्रा- SDM धोद, कुसुम लता चौहान- SDM, देचू (फलौदी)

देखें संपूर्ण लिस्ट