सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए आज से पंचायत समिति में कैंप
झुंझुनूं पंचायत समिति स्तर पर सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए बुधवार से एसआरएस सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड न्यू दिल्ली की और से भर्ती शिविर लगाए जाएंगे। भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इंटरमीडिएट रखी गई है।
भर्ती के लिए मापदण्ड
सुरक्षा जवान की लंबाई 168 सेमी व सुरक्षा सुपरवाइजर की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए। उम्र 19 से 40 वर्ष, वजन 56 से 90 किग्रा व शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना अनिवार्य है। नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस इत्यादि सुविधाएं मिलेंगी।
प्रशिक्षण के बाद मारुती खरखोदा लाल किला, एम्स अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, एलआईसी ऑफिस, कुतुब मीनार दिल्ली, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, अल्ट्राटेक श्री लक्ष्मी प्लांट झज्जर, खरखोदा मारुति मानेसर, मारुति गुड़गांव, होंडा रेवाड़ी भिवाड़ी, हाईटेक एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जाएगी।
कहां-कहां आयोजित होंगे कैंप
शिक्षित बेरोजगार युवा अपने मूल दस्तावेज लेकर 9 अक्टूबर को पंचायत समिति अलसीसर, 10 को पंचायत समिति मंडावा, 11 को पंचायत समिति चिड़ावा, 12 को पंचायत समिति सूरजगढ़, 14 को पंचायत समिति बुहाना, 15 को पंचायत समिति सिंघाना, 16 को नवलगढ़, 17 को पंचायत समिति झुंझुनूं, 18 व 19 को उदयपुरवाटी व 20 अक्टूबर को पंचायत समिति झुंझुनूं में आवेदन जमा कर सकते हैं।
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी उक्त तारीख को अपनी 10वीं और 12वीं की अंक तालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ कैंप में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.