झुंझुनूं DST और मंडावा पुलिस को मिली सफलता
पुलिस टीम ने 20 हजार के इनामी बदमाश विकास महला को किया गिरफ्तार, आरोपी गाड़ी को टक्कर मार कर लूट मामले में चल रहा था फरार, पुलिस तीन आरोपियों को प्रकरण में पहले ही कर चुकी गिरफ्तार, थाना अधिकारी रामपाल मीणा ने दी जानकारी
घटना का संक्षिप्त विवरण : दिनांक 06.05.2024 को परिवादी समीर कायमखानी निवासी कोलाली ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं सुबह झुंझुनूं जा रहा था तो मुझे संजु ने कहा कि झुंझुनूं से आते वक्त सुरेन्द्र कुमार के पास से 4,00,000 लेकर आना जिस पर मेने सुरेन्द्र कुमार से 4,00,000 रु लेकर के झुंझुनूं से अपनी मोटरसाईकल पर मण्डावा आ रहा था तो मुझे रस्ते मे शंक हुआ कि एक काले रंग की थार गाड़ी मेरा पिछा कर रही है जिस पर मैं अपनी मोटरसाईकल और तेजी सी मण्डावा की तरफ आने लगा तो तेतरा बस स्टेण्ड के पास थार गाड़ी ने मेरी मोटर साईकल के बराबर में आकर के टक्कर मारी जिससे में सड़क के निचे गिर गया गाड़ी मे से तिन वयक्ति निचे उतरे और मेरे पास जो बैंग था जिससे 4,00,000 रु थे थो छिन कर लूटकर भाग गये मैने देखा की गाड़ी पर नम्बर प्लेट नही थी गाड़ी का रंग काला था उन तिनो लड़को को मेरे सामने आने पर पहचान सकता हु इत्यादि पर अभियोग कायम कर अनुसंधान श्री रामपाल मीणा उनि/थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा के द्वारा प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही : घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रामपाल मीणा उनि के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर कस्बा मण्डावा, झुन्झुनूं, मुकुन्दगढ, नवलगढ., सीकर, जयपुर व ईलाका थाना के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर विश्लेषण किया जाकर मुखबीर खास मामुर किये गये तथा आसूचना का संकलन किया। अज्ञात बिना नम्बरी काली रंग की थार व मुलजिमान का तकनिकी संसाधानों व मुखबीरी तंत्र की सहायता से लगातार पीछा किया जाकर राहुल सैनी, संदीप कुमार व आसिफ को पूर्व में गिरफतार किये जाकर प्रकरण में लूटी गई राशि व घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी काले रंग की थार एवं स्कूटी को जप्त किये गये। प्रकरण हाजा में घटना दिनांक से मुलजिम विकास महला फरार चल था, जिस पर 20,000 रु. की ईनाम घोषणा की हुई थी। मुलजिम विकास महला को दिनांक 26.07.2024 को दस्तयाब किया जाकर बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. विकास महला पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाट उम्र 26 साल, निवासी नाहरसिंघानी, पुलिस थाना मुकुन्दगढ, जिला झुन्झुनूं ।
प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी :-
1. राहुल सैनी पुत्र कालुराम उम्र 19 साल, जाति माली, निवासी नरसिंगदास बालाजी मंदिर के पास वार्ड नम्बर 7 मुकुन्दगढ.. पुलिस थाना मुकुन्दगढ, जिला झुन्झुनूं।
2. संदीप कुमार उर्फ संदीप पुत्र रामरतन उम्र 25 साल, जाति जाट, निवासी कसेरु, पुलिस थाना मुकुन्दगढ., जिला झुन्झुनूं।
3. आसीफ पुत्र आरीफ उम्र 19 साल, जाति काजी, निवासी मखवास थाना मण्डावा, थाना मण्डावा, हाल आबाद चौपदार मस्जिद के पास वार्ड न. 6 मुकुन्दगढ., थाना मुकुन्दगढ., जिला झुन्झुनूं।