ACB Jhunjhunu झुंझुनूं में कांस्टेबल के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज
झुंझुनूं, मंडेला पुलिस थाने में दर्ज मारपीट के मामले में परिवादी का सहयोग व चालान पेश करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोपी कांस्टेबल व तत्कालीन रीडर के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज किया गया है।
एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि 6 जून 2024 को परिवादी राजेश काजला पुत्र ताराचंद ने परिवाद दिया कि उसके खिलाफ मंड्रेला थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज है। इसकी जांच थाने का एक हैड कांस्टेबल कर रहा है। थाने में रीडर (कांस्टेबल) भंवरलाल मुकदमें में सहयोग व चालान पेश करने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जब परिवाद का सत्यापन कराया गया तो रीडर भंवरलाल की ओर से तीन हजार रुपए रिश्वत मांगना सत्यापित हुआ।
इस पर कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।