Road Accident दर्दनाक सड़क हादसा, सीमेंट से भरा ट्रेलर कार पर चढ़ा, मां बेटे सहित 4 लोगों की मौत

Jhunjhunu News दर्दनाक सड़क हादसा, सीमेंट से भरा ट्रेलर कार पर चढ़ा, मां बेटे सहित 4 लोगों की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में बुधवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां एक सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया,इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला. जिसके बाद उन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि सड़क मार्ग पर किसी जानवर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. जिसमें कार के सामने अचानक जानवर आ जाने के चलते कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिसके बाद उसके पीछे चल रहा ट्रेलर कार से टकरा गया और उसके ऊपर चढ़कर पलट गया. जिससे कार में सवार 4 लोग कार में ही फंस गए.घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस ने ट्रेलर के नीचे कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया


झुंझुनूं के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां हुई हादसे का शिकार

झुंझुनूं जिले के प्रतापपुरा के रहने वाले रिटायर्ड फौजी राजकुमार मीणा, मां संज्या देवी मीणा को डॉक्टर को दिखाने जयपुर जा रहे थे। कार में उनकी बेटी अर्चना मीणा और भतीजा आजाद भी था। ट्रेलर और कार दोनों जयपुर की ओर जा रहे थे।