Jhunjhunu News हॉस्टल की रसोई में अचानक आग लग गई
सीकर के पिपराली रोड इलाके में रविवार दोपहर एक हॉस्टल की रसोई में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग पूरी रसोई फैल में गई। आग की लपटें देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।
हॉस्टल में मौजूद स्टूडेंट्स और आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर ही करीब 15 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्टूडेंट ने आग पर काबू पा लिया।
सक्सेस हॉस्टल संचालक मोहन गुर्जर ने बताया कि हॉस्टल में काम करने वाली महिला छत पर बनी रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान जब उसने गैस चालू की। तो अचानक आग लगना शुरू हो गई। जिसे देख महिला वहां से भागकर बाहर आ गई। मोहन ने बताया कि जिस दौरान आग लगी उस समय तो सभी में 2 गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिन्हें स्टूडेंट्स ने गीले कपड़े से कवर कर दिया था।