लुटेरी दुल्हन को गंगानगर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीकर : शादी के 12 दिन बाद ही गहने लेकर भागी लुटेरी दुल्हन पहले से शादीशुदा निकली। उसके तीन बच्चे भी है। पुलिस ने महिला को श्रीगंगानगर से पकड़ा है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला सीकर के दादिया थाना इलाके का है।
दादिया थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में पिराली के रहने वाले सुरेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद लुटेरी दुल्हन अमनदीप उर्फ गगनदीप (28) की तलाश में राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान सूचना मिली कि आरोपी लड़की 3 जून की रात बस से गंगानगर आ रही है। इस पर गंगानगर पुलिस को अलर्ट किया गया। उन्होंने बस से उतरते ही लड़की को हिरासत में ले लिया। सीकर पुलिस शनिवार देर शाम आरोपी दुल्हन को लेकर आई और गिरफ्तार किया।
शादी के 15 दिन बाद भागी
मामले में पिपराली इलाके के रहने वाले सुरेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया था कि जान-पहचान के हनुमान नाम के युवक ने शादी करवाने की बात कहकर सुरेश और उसके परिवार के लोगों को गंगानगर बुलाया था। वहां राकेश और गगनदीप से मिलवाया था। शादी के नाम पर 15 मई को 3 लाख रुपए दिए थे। जिसके बाद शादी करवाई थी। शादी के बाद 27 मई को दुल्हन गहने लेकर भाग गई।