World Environment Day दोस्ती फाउंडेशन ने पार्क मे किया श्रमदान व पौधारोपण

दोस्ती फाउंडेशन ने पार्क मे किया श्रमदान व पौधारोपण

एक-पहल दोस्ती फाउंडेशन,भूरासर का बास द्वारा  बसंत विहार स्थित पार्क मे पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुलोचना जतन सिंह के निर्देशन में युवाओ द्वारा साफ-सफाई कर नीम,करंज के पौधो का रोपण करके उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी का प्रण लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा युवाओं से निवेदन किया कि वे पर्यावरण सुधार के लिए कार्य करे  ताकि जिस तरह महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली वैसी स्थिती पुनः भविष्य मे उत्पन्न होने से रोका जाए,साथ ही ग्लोबल वार्मिंग व लगातार हो रहे पर्यावरण प्रदूषण के कारण के बारे मे भी समझाया।

दोस्ती फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर एक विनम्र अपील “हर घर,एक पेङ” का आव्हान किया गया, जिसके अंतर्गत छायादार पेङो का सार्वजनिक स्थलो हेतु निःशुल्क वृक्षारोपण करवाया जाएगा।इस दौरान हेमंत श्योराण,सौरभ बिंदल,मोतीलाल सैनी,राहुल, कार्तिक,संजीव व अन्य लोग उपस्थित रहे।

संस्था विगत कुछ वर्षो से पर्यावरण संरक्षण के कार्य कर रहा है जिसके अंतर्गत 3500 से अधिक पेङ लोगो को सार्वजनिक स्थलो के लिए निःशुल्क वितरित किए गए है।

इसी क्रम मे संस्था आगामी मानसून सत्र में पौधे निःशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति संस्था सदस्य हेमंत श्योराण को 7014641017 पर संपर्क कर सकते है।