एक बार फिर झुंझुनूं जिले के चिड़ावा पहुंची ACB की टीम : एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के पुश्तैनी घर चिड़ावा में पहुंची टीम।
झुंझुनूं: चूरू एसीबी डीएसपी सबीर खान पहुंचे चिड़ावा। एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के पुश्तैनी घर चिड़ावा में पहुंची टीम।

एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल का घर मिला बंद, आस पास के लोगों द्वारा बताया गया कि सभी जयपुर गए हुए हैं।
एसीबी डीएसपी सबीर खान ने मकान को किया सील।
एक मामले को लेकर एसीबी टीम पहुंची है आज दिव्या मित्तल के पुश्तैनी घर चिड़ावा।
अजमेर ACB कोर्ट के निर्देश पर की कार्रवाई, दिव्या मित्तल के चिड़ावा के मकान को किया सीज, सर्च वारंट लेकर आई थी ACB टीम, लेकिन मकान के शटर पर मिला लॉक, ऐसे में की गई सीज की कार्रवाई