ACB in Action : शेखावाटी में ACB की दो जगह बड़ी कार्रवाई

ACB Action in Shekhawati Acb झुंझुनूं, चुरू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

सीकर ACB की झुंझुनूं में ट्रैपिंग कार्यवाही

🔴 झुंझुनूं न्यूज : सीकर एसीबी ने झुंझुनूं की बगड़ नगरपालिका की महिला कार्यालयकर्मी को किया ट्रैप, ACB ने सुनीता को 3 हजार की घूस लेते दबोचा, NOC जारी करने की एवज में मांगी थी घूस, ACB के DSP राजेश जांगिड़ ने दिया कार्रवाई को अंजाम।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

🔴चूरू न्यूज : चूरु जिले के CDPO ऑफिस राजगढ़ का संविदाकर्मी ट्रैप, 8000 रुपए की रिश्वत लेते सुभाष चंद्र रंगेहाथों गिरफ्तार, बिल पास करने की एवज में मांगी थी घूस । चूरू ACB के DSP शब्बीर खान ने बताया कि बिल पास करने के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत , शिकायत का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई को दिया अंजाम । एसीबी के डीजी बी.एल.सोनी व एडीजी दिनेश एम.एन.के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी का अभियान जारी

बगड़ नगरपालिकाकर्मी सुनीता को तीन हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बूथ संचालन की एनओसी के लिए मांगी थी रिश्वत,एसीबी की टीम आरोपी महिला फायरकर्मी के घर और अन्य स्थानों पर सर्च कर कर रही है।

एसीबी के डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि परिवादी बगड़ कस्बे में डेयरी बूथ संचालन और बूथ में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए नगर पालिका से एनओसी की मांग की थी। इस की फाइल बगड़ नगर पालिका की फायर वुमैन सुनीता के पास थी। सुनीता एनओसी देने के लिए तीन हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। बिना रिश्वत के एनओसी के लिए चक्कर लगवा रही थी।

पोषाहार के भुगतान के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राजगढ़ सादुलपुर के महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के संविदाकर्मी ब्लॉक समन्वयक सुभाष चन्द्र को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए 2 नवम्बर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

टीम के एसपी साबिर खान ने बताया कि नैशल छोटी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेशमा ने परिवाद पेश किया था। उसने बताया कि 2019 व फरवरी 2020 तक के 60 हजार रुपए के बकाया भुगतान के लिए रामपुरा (तारानगर) निवासी सुभाष चन्द्र 20 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है, जो राजगढ़ में ब्लॉक समन्वयक संविदा कार्मिक है।
उसी मामले में चूरू की टीम ने कार्रवाई करते हुए आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों सुभाष चन्द्र को गिरफ्तार किया है। एसीबी चूरू की टीम के उप अधीक्षक सब्बीर खां के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर 2 नवम्बर को ट्रैप की कार्रवाई की गई। बताया गया है कि द्वारा तीन हजार की राशि आरोपी शिकायत से पहले ही ले चुका है।