1 लाख की रिश्वत लेते ACB की टीम ने बालोतरा PHED के अधिशाषी अभियंता को धर दबोचा

बाड़मेर ACB की टीम ने अधिशाषी अभियंता जयप्रकाश को किया गिरफ्तार, बाड़मेर ACB के ASP रामनिवास सुंडा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई ।

•बालोतरा PHED के अधिशाषी अभियंता 1 लाख की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप
•बाड़मेर ACB की टीम ने अधिशाषी अभियंता जयप्रकाश को किया गिरफ्तार
•बिल पास करने की एवज में मांगी थी 3 लाख की रिश्वत
•2 लाख पहले ही परिवादी से ले चुका था अधिशाषी अभियंता
•परिवादी की शिकायत पर सत्यापन करवाया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
•बाड़मेर ACB के ASP रामनिवास सुंडा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
