अग्निपथ याेजना के विराेध के मध्यनजर काेचिंग संचालकाें की मीटिंग का आयाेजन
झुंझुनूं : दिनांक 19.06.2022 काे पुलिस थाना काेतवाली झुन्झुनूं पर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री प्रदीप माेहन शर्मा, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार श्रीमान अति.पुलिस
अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ.तेजपाल सिंह आरपीएस, श्रीमान वृताधिकारी झुन्झुनूं शहर श्री शंकरलाल
छाबा आरपीएस व थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगडा पुनि द्वारा झुन्झुनूं शहर में आर्मी भर्ती की ।तैयारी करवाने वाली काेचिंग संस्थानाें के संचालकाें की मीटिंग ली गई।
मीटिंग में काेचिंग संचालकाें को उनके यहां सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं काे केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई
अग्निपथ योजना का विरोध करने के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समझाईश करने हेतु निर्देशित किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।