
सहायक खनिज अभियंता राजेंद्र को ₹50000 की रिश्वत के आरोप में ACB ने किया गिरफ्तार
राजसमंद के सहायक खनिज अभियंता राजेंद्र को ₹50000 की रिश्वत के आरोप में एसीबी ने किया गिरफ्तार

राजसमंद एसीबी ट्रैप मामला,राजेंद्र लालस परिवादी से मांग रहा था 1 लाख की रिश्वत,क्रेशर प्लांट को सुचारू चलाने के लिए मांगी थी रिश्वत,परिवादी ने की थी राजसमंद एसीबी में शिकायत।

आज 50 हजार रिश्वत लेते राजेंद्र लालस को किया गिरफ्तार,एसीबी को घर की तलाशी में मिले एक लाख 35 हजार नकद,राजेंद्र लालस खनिज विभाग में सहायक अभियंता विजिलेंस के पद पर थे कार्यरत,राजसमंद एसीबी ने प्रकरण दर्ज कर शुरू की जांच।