3.50 लाख के मोबाइल चोरी का मामला,3 महीने से फरार आरोपी को जयपुर से पकड़ा
रानोली इलाके में अप्रैल में मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ में मोबाइल शोरूम से 3.50 लाख के मोबाइल चुराए थे। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
रानोली थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि 13 अप्रैल 2022 को महेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पलसाना गांव में बस स्टैंड पर मोबाइल की दुकान है। जिसके ताले तोड़कर चोरों ने 3.50 लाख के मोबाइल चुरा लिए थे। पुलिस ने घटना के कुछ दिन बाद ही दो आरोपियों अजय सामरिया और विक्रम पंवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपने साथी बनवारी लाल को भी शामिल होना बताया।
पुलिस ने बनवारी लाल उर्फ डमक्या (32) निवासी गोविंदपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चुराया हुआ मोबाइल भी बरामद किया है।