Jhunjhunu News बुहाना थाने में सन्तरी को धक्का देकर फरार हुआ एक आरोपी गिरफ्तार

बुहाना थाने में सन्तरी को धक्का देकर फरार हुआ एक आरोपी गिरफ्तार, फरारी के बाद 10 दिन भागता रहा, आखिर में पुलिस के हत्थे चढ़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू 17 जून। 6 जून की रात लघुशंका के बहाने लॉक अप का दरवाजा खुलवा संतरी को धक्का देकर भागे दो आरोपियों में से एक प्रदीप कुमार उर्फ संजय पुत्र धर्मवीर जाट (26) निवासी गांव भिर्र को थाना बुहाना व पचेरी कलां पुलिस की टीम ने शुक्रवार को आरोपी के गांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी से अन्य फरार आरोपी वीरेंद्र उर्फ बिंदर के बारे में पूछताछ की जा रही है।

झुंझुनू एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस रिमांड पर चल रहे अभियुक्त वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदर और प्रदीप कुमार उर्फ संजय द्वारा सन्तरी को धक्का मारकर अंधेरे में फरार हो जाने की घटना की गंभीरता को देख आईजी जयपुर रेंज उमेश कुमार दत्ता के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह व सीओ मुकेश चौधरी के सुपर विजन में थानाधिकारी बुहाना महेंद्र सिंह, थानाधिकारी पचेरी कला बनवारी लाल और डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन किया गया।

एसपी शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों की फरारी में सहायता करने वाले अभियुक्त विक्रम सिंह उर्फ सेठी निवासी भिर्र व अभिषेक निवासी ठोठवाल को पुलिस की टीम द्वारा 14 जून को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। 14 जून को थानाधिकारी महेंद्र सिंह को फरार अभियुक्तों के हरिद्वार में होने की सूचना मिली। जिस पर वे मय जाब्ता और डीएसटी टीम के हरिद्वार पहुंचे। लेकिन अभियुक्तों ने 14 जून को होटल से चेक आउट कर लिया था।

पीछा करते हुए टीम रोहतक, सोनीपत, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ पहुंची और संभावित स्थानों पर तलाश की गई। तकनीकी साधनों से टीम को आरोपियों के किसी अन्य व्यक्ति की सहायता से बाइक पर महेंद्रगढ़ से भिर्र जाने की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने आरोपियों को घेरने का प्रयास किया। लेकिन वो अंधेरे का फायदा उठाकर अंधेरी गलियों में भागने में सफल हो गए। इस दौरान टीम ने अभियुक्तों की सहायता करने के आरोप में बलौदा निवासी नरेश कुमार शर्मा को महेंद्रगढ़ में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार को थाना बुहाना और थाना पचेरी कला की टीमों में संकलित आसूचना के आधार पर अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ संजय को गांव भिर्र के जंगल में पीछा कर दस्तयाब किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस से घिर जाने और रूपए पैसे की कमी की वजह से 2 दिन बुहाना बणी व भिर्र गांव की रोही/ खेतों/जंगल में पेड़ों पर छुप कर रहना बताया। आरोपी से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।