
झुंझुनूं के अग्रसेन सर्किल पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर (car head-on collision) हो गई। सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए। चार घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ चारों का BDK अस्पताल में इलाज चल रहा है, 2 का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष व राज्य केंद्रीय मंत्री डॉ लोकेश प्रजापति झुंझुनू में प्रजापति समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अग्रसेन सर्किल की तरफ से केंद्रीय मंत्री लोकेश कुमावत की गाड़ी आ रही थी जो ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। वहीं गणेश मंदिर की तरफ से दो युवक गाड़ी में आ रहे थे।
उनके आगे 1 ट्रोला चल रहा था। तेज रफ्तार गाड़ी ने जब ओवर टेक करने का प्रयास किया तो ट्रॉला तो आगे निकल गया लेकिन सामने से आ रही ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमावत की गाड़ी से जा टकराई। टक्कर होने के उपरांत दोनों गाड़ियों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जिसमें डॉ लोकेश प्रजापति की सुरक्षा में तैनात 3 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई है।
वहीं दूसरी कार में सवार तीन अन्य लोगों की भी खबर घायल होने की खबर मिली है। चार घायलों को केंद्रीय मंत्री लोकेश प्रजापति व उनके समर्थकों ने झुंझुनू के बीडीके के अस्पताल में भर्ती करवाया । वही दो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*10- अप्रैल- सोमवार*
👇
*1* कोविड तैयारियों का पता लगाने के लिए अस्पतालों में आज और कल मॉक ड्रिल, इज्जर में निरीक्षण करेंगे मनसुख मांडविया
*2* आज से अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर अमित शाह, वालोंग में शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
*3* विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से युगांडा व मोजाम्बिक की यात्रा पर, द्विपक्षीय संबंध होंगे मजबूत
*4* ‘भारत के बारे में गलतफहमियां फैलाई गईं’, बोले RSS चीफ मोहन भागवत- हमारा देश बनेगा विश्वगुरु
*5* राष्ट्रपति मुर्मू का सुखोई में उड़ान भरना प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करने वाला : प्रधानमंत्री मोदी
*6* वित्त मंत्री ने JPC की मांग को बेबुनियाद बताया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा असफल रही इसलिए कांग्रेस अपनी असफलता पर पर्दा डालने के लिए यह कर रही। राहूल गांधी की समझ नहीं बढ़ रही। देश के नेता तो दूर की बात, वह कांग्रेस के नेता ही नहीं बन पा रहे हैं:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
*7* गोधरा कांड के दोषियों को मिलेगी राहत या जेल में ही गुजरेगी जिंदगी? सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई
*8* सचिन पायलट लगे किनारे, अशोक गहलोत के साथ; कांग्रेस राजस्थान में नहीं करना चाहती पंजाब वाली बात
*9* 377 दिन बाद 5 पेज वाली चिट्ठी का ‘राज’, सचिन पायलट ने सार्वजनिक कर CM गहलोत को घेरा
*10* यूपी में निकाय चुनावों का ऐलान, 4 और 11 मई को होगी वोटिंग, 13 मई को मतगणना
*11* कर्नाटक CM बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे चुनाव, अन्य भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट आज संभव
*12* अकोला में मंदिर के टिनशेड पर गिरा भारी-भरकम पेड़, कम से कम 7 की मौत; कई घायल
*13* दिन के तापमान में तो खासतौर पर वृद्धि हो रही है। आलम यह है कि रविवार (नौ मार्च) का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह गर्मी और तेजी से बढ़ेगी
*14* सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, त्रिपाठी की पारी के दम पर पंजाब को 8 विकेट से हराया