Corona News कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मॉकड्रिल

कोविड केस बढ़ाने की आशंका को देखते हुए जिले भर में मॉकड्रिल, सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बीडीके अस्पताल में की मॉकड्रिल

झुंझुनूं। कोविड 19 के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारत सरकार के निर्देश पर सोमवार को जिले में कई स्थानों पर मॉकड्रिल की गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने राजकीय बीडीके अस्पताल, आरटीपीसीआर लैब और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस अवसर पर पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ सपना झाझड़िया, डॉ हरीश कौशिक, डॉ नवीद अख्तर मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि सोमवार को जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल और सीएचसी का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने जिला अस्पताल नवलगढ़, डॉ छोटेलाल गुर्जर ने उप जिला अस्पताल खेतड़ी और चिड़ावा का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह ने उप जिला अस्पताल मलसीसर का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को पीएचसी लेवल पर मॉकड्रिल करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कोविड से निपटने के लिए जिले में सभी व्यवस्था माकूल है। उन्होंने सभी बीसीएमओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।