CI Vinod Sankhla Posted Nawalgarh Police Station नवलगढ़ के नए थानाधिकारी होंगे विनोद सांखला

झुंझुनू :नवलगढ़ के नए थानाधिकारी होंगे विनोद सांखला खेतड़ी से तबादला कर नवलगढ़ थाने मे लगाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पेंडिंग केस निपटारे में रहा विनोद सांखला नाम, नवलगढ़ में पदभार ग्रहण, इस दौरान स्टाफ रहा मौजूद, एसपी मृदुल कच्छावा ने जारी किए आदेश

सीआई विनोद सांखला ( CI Vinod Sankhla )ने सोमवार को नवलगढ़ सीआई का चार्ज संभाला है।

एसपी के आदेश के बाद खेतड़ी सीआई विनोद सांखला ने नवलगढ़ सीआई का चार्ज ले लिया है। कार्यभार ग्रहण के बाद विनोद सांखला ने भगेरा मामले की जानकारी ली। सीआई सुनील शर्मा को साइबर क्राइम पुलिस थाना झुंझुनूं के पुलिस निरीक्षक के पद पर लगाया गया है।