Jhunjhunu News| Jhunjhunu latest News| Jhunjhunu Breaking News| Jhunjhunu Khabar| Jhunjhunu Samachar| झुंझुनूं न्यूज
सिंघाना बाइपास पर देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा
यात्रियों से भरी जीप डंपर से टकराई, हादसे में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु हुए घायल, घायलों को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती
घायलों में महिला व बच्चें भी शामिल, चार जनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया रैफर, तातीजा की देई माई के जात लगाकर लौट रहे थे गांव, सभी घायल खेतड़ी के नांगलिया गुर्जरवास गांव के निवासी
आज जिलेभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे स्वास्थ्य मेले
झुंझुनूं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर शनिवार को आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ खुशाल गाँधीचोक स्थित यूपीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ प्रातः 10 बजे करेंगे। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि मेलो में आने वाले लोगो की आभा आईडी (आयुष्मान भारत हैल्थ डिजिटल आईडी ) बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में करीब 8 लाख आभा आईडी बनाई जानी है जिसमे से अभी तक 5 लाख 92 हजार 482 आईडी बन चुकी हैं। डॉ डाँगी ने बताया कि 30 प्लस आयुवर्ग के लोगो की गैर संक्रामक बीमारियों की स्क्रीनिंग की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिले में सभी 447 स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों, 31 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह स्वास्थ्य मेले आयोजित होंगे। मेलो में चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित 8 लाख से कम आय वालो को ईडब्ल्यूएस आय घोषणा पत्र जन कल्याण पोर्टल पर अपलोड कर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन का लाभ लेने के लिए भी बेनर लगाकर काउंटर बनाकर प्रेरित किया जायेगा
मतदान जागरूकता के लिए अलग से लगेगा काउंटर
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ खुशाल के निर्देश पर मतदान जागरूकता के लिए चिकित्सा विभाग ने स्वास्थ्य मेलो में अलग से काउंटर बनाये है जंहा पर लोगो को स्वास्थ्य के साथ साथ मतदान के लिए भी जागरूक किया जायेगा। मोबाइल पर क्यूआर कोड के जरिये मतदान जागरूकता की ई शपथ दिलाई जाएगी। वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया जायेगा।